लखनऊ । डा राम मनोहर लोहिया संस्थान के शहीद पथ स्थित मातृ शिशु एवं रेफरल हॉस्पिटल में ही मरीजों को रेफरल हॉस्पिटल में ही ब्लड यूनिट व उसके नौ कंपोनेंट मिल सकेंगे। राजधानी में लोहिया संस्थान पहला संस्थान है जिसमें दो ब्लड बैंक एक साथ संचालित होंगे।
बताते चले कि मातृ शिशु एवं रेफरल हॉस्पिटल में 200 बिस्तर है, जहां बच्चों से जुड़े पांच विभागों का संचालन हो रहा है। इसमें स्त्री एवं प्रसूति रोग, पीडियाट्रिक सर्जरी, एंडोक्राइन, बाल रोग और ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग का संचालन हो रहा है।
अभी तक यहां ब्लड स्टोरेज यूनिट का संचालन किया जा रहा था।
लोहिया संस्थान के मुख्य परिसर से ब्लड लाकर मरीज के अनुसार स्टोरेज में रखा जाता था। जरूरत पड़ने पर मरीजों को दिया जाता था। मरीज को तत्काल ब्लड देने के लिए मातृ शिशु रेफरल हॉस्पिटल में नया ब्लड बैंक खोला गया है। मंगलवार को उप्र के ड्रग लाइसेंस एंड कंट्रोलिंग अर्थारिटी की तरफ से लाइसेंस जारी कर दिया गया है।
खास बात यह है कि इसमें ब्लड यूनिट व नौ अव्यय मरीज को जरूरत के अनुसार दिए जाएंगे। इसमें पैक्टड रेड ब्लड सेल (पीआरबीसी), प्लेटलेट्स, प्लाज्मा, क्रायोप्रेसिपिटेट, प्लेटलेट्स एफेरेसिस (एसडीपी), प्लाज्मा एफेरेसिस और इरेथ्रोसाइट एफेरेसिस शामिल है।
निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद लगातार दूसरे ब्लड बैंक को लेकर कोशिश कर रही थीं। दूसरे ब्लड बैंक से संस्थान में आने वाले मरीजों के लिए बड़ी सुविधा होगी। मरीजों को रक्त आसानी से मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि सेप्टिक सीमिया पीड़ित मरीजों को जरुरत के मुताबिक ब्लड व उसके अव्यय दिए जाएंगे।