लखनऊ। ब्लड कैंसर में सटीक इलाज के लिए नयी तकनीक व दवाओं से अपडेट के लिए विश्व भर में विशेषज्ञ डाक्टर लगातार शोध कर रहे है। ब्लड कैंसर पर चल रहे शोधों पर चर्चा और अपडेट के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। होटल ताज में आयोजित इंडियन सोसाइटी ऑफ हिमैटोलॉजी एंड ब्लड ट्रांसफ्यूजन – यूरोपियन हिमैटोलॉजी सोसाइटी ट्यूटोरियल 2018 तीन दिवसीय कार्यशाला में ब्लड कैंसर के लिम्फोमा और माइलोमा के विभिन्न प्रकार पर विशेषज्ञ जानकारी देंगे।
किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के हेमेटोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉक्टर ए के त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्यशाला में इटली, पोलैंड, इजरायल, चेक रिपलब्लिक, स्पेन, नीदरलैंड, आयरलैंड सहित नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और मालदीव के विशेषज्ञ डाक्टर और वैज्ञानिक भाग ले रहे है। तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरूआत बृहस्पतिवार से होने जा रही है। डॉक्टर त्रिपाठी ने बताया कि किसी के लिए भी ब्लड कैंसर का प्रबंधन और उसके इलाज से जुडी सभी जानकारियां के लिए अपडेट रहना आवश्यक है। तीन दिनों के इस कार्यक्रम को ट्यूटोरियल का नाम दिया गया है।
डॉक्टर त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्यशाला की खास बात यह है कि हिमैटोलॉजी क्लीनकल क्षेत्र में तेजी से विकसित हो रहा है, परन्तु अभी भी इसके विशेषज्ञों की काफी कमी है। डाक्टरों और शोधार्थियों को बेहतर कार्य करने के लिए सोसाइटी ने 50 डाक्टरों को फेलोशिप भी प्रदान की गयी है। इसके इनका सभी खर्च सोसायटी उठायेगी।
अब PayTM के जरिए भी ‘द एम्पल न्यूज़’ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000