लखनऊ। ब्लड डोनेशन के बारे में लोगों की भ्रम की धारणायें टूट रही है। इसमें युवा वर्ग आगे है, यह वर्ग बढ़चढ़ कर ब्लड डोनेशन कर रहा है। स्कूल, कालेजों से लेकर कार्यालयों में लगने वाले ब्लड कैंप में युवा वर्ग आगे रहता है। ब्लड बैंक प्रभारी डा. तूलिका चंद्रा बताती है कि पिछले महीनों की अपेक्षा 20 से 25 प्रतिशत ब्लड डोनेशन बढ़ा है। आश्चर्य यह होता है कि सबसे ज्यादा ब्लड डोनेशन मॉल में ब्लड डोनेशन वैन में होता है।
उन्होंने बताया कि युवा वर्ग ब्लड डोनेशन के लिए जागरूक हो रहा है। अक्सर कुछ युवा ब्लड बैंक ही चले आते है कि उन्हें ब्लड डोनेशन करना है। उन्होंने बताया कि जिस तरह ब्लड डोनेशन बढ़ रहा है। उसी तरह उनके ब्लड की मांग भी बढ़ रही है। केजीएमयू में थैलेसीमिया के मरीजों का पंजीकरण होने से उन्हें निशुल्क ब्लड दिये जाने का प्रावधान है। इसी प्रकार क्वीन मेरी में गंभीर महिला मरीज तथा अन्य मरीजों को नियमानुसार ब्लड निशुल्क दिया जाता है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.