जल्द ही हुए अध्ययन से यह बात निकली है कि महिलाओं के खून में शुगर की मात्रा ज्यादा होने उन्हें कैसर का खतरा भी हो सकता है। इसके लिए शोधकताओँ ने 274126 पुरुषों और 275,818 महिलाओं को शामिल किया गया ।उन्होंने अध्ययन खून में शुगर लेवल की जाँच की और यह पडताल लगातार कई वर्षो तक जारी रही ।इसमें नॉवें, ऑस्ट्रेलिया और स्वीडन देशों से अलग अलग शामिल किया गया।
महिलाओ में ज्यादा तेजी से गांठे बढती पायी गयी –
अध्ययन जब शुरु किया गया भाग लेने वाले की लोगों की औसत आयु 44.8 वर्ष थी। दस साल लगातार अध्ययन करने के बाद पता चला कि अध्ययन में भाग लेने वालों के ‘बॉडी मास इंडेक्स’ का लेवल अलग अलग था, लेकिन उन सभी में ग्लूकोज लेबल बढे होने के कारण कैंसर होने का खतरा बढ़ा ही हुआ था। हालांकि शोध में यह किसी प्रकार साबित न हो सका कि ब्लड ग्लूकोज खुद कैंसर को कितना बढावा देता है।
पर यह (ब्लड ग्लूकोज) साबित हो गया कि ट्यूमर यानी गांठों की कोशिकाओं को खुराक देकर उनकी वृद्धि को तेज कर देता है। इससे कैंसर की गांठो बढने में मदद मिलती है। ग्लूकोज मिलने के कारण गांठे महिलाओं में भी ही तेजी से बढ रही थी।