रात तक नियुक्ति पत्र व तैनाती होने तक बंधक बने रहे महानिदेशक

0
897

लखनऊ। फार्मासिस्टों अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के बाद भी नियुक्ति व तैनाती में लापरवाही बरत रहे स्वास्थ्य महानिदेशालय में महानिदेशक व बाबुओं को आक्रोशित फार्मासिस्टों ने सोमवार को उनके ही कमरे में बंधक बना लिया। लगभग तीन सौ फार्मासिस्टों ने महानिदेशालय में रात तक महानिदेशक व तैनाती देने वाला सेक्शन फोरडी के बाबुओं को कमरे में बंधक बनाये रखा। रात 11.30 बजे नियुक्ति पत्र व तैनाती की लिस्ट जारी होने के बाद ही फार्मासिस्टों महानिदेशक व बाबुओं को बाहर निकलने दिया।

Advertisement

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के तहत सुबह शुरू हुए महानिदेशालय धरने में फार्मासिस्टों ने काउंसलिग के बाद तैनाती न मिलने पर आक्रोश जताया। दोपहर तक महानिदेशक डा. पद्माकर सिंह ने आश्वासन दिया कि शाम तक 341 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र देने के साथ ही तैनाती भी दे दी जाएगी, लेकिन शाम तक कोई लिस्ट नही जारी होने पर सभी फार्मासिस्टों ने एसोसिएशन पदाधिकारी संदीप बडोला, श्रवण सचान व रजत यादव के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए महानिदेशक व तैनाती देने वाला सेक्शन फोर डी के बाबुओं को कमरें में बंधक बना दिया। उनका कहना था कि जब नियुक्ति पत्र व तैनाती नहीं मिल जाती है। तब तक नहीं जाने देंगे।

महानिदेशक ने भी आश्वासन दे दिया आैर नियुक्ति पत्र जारी कराने की कोशिश में जुट गये। धरना दे रहे रजत यादव ने बताया कि जून में काउंसलिंग के बाद जुलाई में नियुक्ति व तैनाती हो जानी थी, लेकिन महानिदेशालय के फोर डी सेक्शन के बाबुओं ने जानबूझकर लिस्ट जारी नही की, जब कि 25 सितम्बर को फार्मासिस्ट दिवस पर खुद महानिदेशक डा. पद्माकर सिंह ने तीन दिन में लिस्ट जारी करने के लिए कहा था। फिर भी लिस्ट जारी नहीं की गयी। रात 11. 30 बजे महानिदेशक के हस्ताक्षर से 341 फार्मासिस्टों की नियुक्ति पत्र व तैनाती लिस्ट जारी कर दी गयी। इसके बाद ही फार्मासिस्टों ने सभी को बाहर निकलने दिया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleडॉ. सुनील प्रधान को प्रतिभा अलंकरण अवार्ड मिलेगा
Next articleछेड़खानी पर कथित पुजारी की लड़की ने की जमकर धुनाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here