लोहिया संस्थान में बोनमैरो ट्रांसप्लांट जल्दी होगा शुरू

0
35

लखनऊ। डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में बोनमैरो ट्रांसप्लांट शुरू करने की तैयारी शुरु हो गयी है। इससे थैलेसीमिया मरीजों को और बेहतर इलाज मिलने की राह आसान होगी। ट्रासप्लांट अगले वर्ष से शुरु होने की उम्मीद है। यह जानकारी लोहिया संस्थान में ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. सुब्रात चंद्रा ने दी।

Advertisement

बुधवार को हॉस्पिटल ब्लॉक में थैलेसीमिया स्क्रीनिंग कार्यक्रम में 200 मरीज व परिवार के सदस्यों की एचएलए जांच की गयी। लार से नमूने एकत्र किये गए। इससे थैलेसीमिया का खतरा, उसकी गंभीरता व किन लोगों को होने का खतरा समेत दूसरी जानकारी का पता लगाया जा सकेगा। एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट आएगी।

डॉ. चंद्रा ने बताया कि थैलेसीमिया अनुवांशिक बीमारी है। यदि परिवार के किसी सदस्य को बीमारी है तो बाकी लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। नजदीकी रिश्ते में शादी करने वालों को भी थैलेसीमिया का खतरा रहता है। उन्होंने बताया कि बोनमैरो ट्रांसप्लांट बीमारी का मुख्य व स्थायी इलाज है। बोन मेरो ट्रांसप्लांट के बाद मरीज सामान्य जीवन व्यतीत कर सकता है।

उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया पीड़ितों को इलाज किया जा रहा है। एनएचएम के तहत लोहिया में थैलेसीमिया डे केयर सेंटर चलाया जा रहा है। इसमें ओपीडी का संचालन हो रहा है। आयरन किलेशन एवं अन्य दवाओं मरीजों को मुफ्त मुहैया कराई जा रही है। थैलेसीमिया मरीजों को बिना डोनर मुफ्त खून व उसके अव्यय दिया कराए जा रहे हैं। मरीजों को उनकी ब्लड ट्रांसफ्यूजन की तिथियों के बारे में पहले से ही सूचित कर दिया जाता है। ताकि वे बिना किसी इंतजार के ब्लड ट्रांसफ्यूजन की सुविधा प्राप्त कर सके। थैलेसीमिया सोसाइटी लखनऊ ने बच्चों के लिए एक प्ले रुम डे केयर सेन्टर में स्थापित किया है। थैलेसीमिया डे केयर सेंटर में 195 थैलेसीमिया मरीजों को पंजीकृत किया जा चुका है। रोगी हर 15 से 30 दिनों में ब्लड ट्रांस्फ्यूजन कराते है। अब तक संस्थान के डे केयर सेन्टर में 2700 ब्लड ट्रांस्फ्यूजन हो चुके है।

डॉ. चंद्रा ने बताया कि लोहिया संस्थान व दिल्ली के अपोलो सेंटर फॉर बोनमैरो ट्रांसप्लांट के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय निःशुल्क एचएलए जांच एवं परामर्श शिविर का शुभारंभ किया गया। प्रत्येक मरीज की जांच पर करीब 15000 रुपये का खर्च है। संस्थान में यह जांच निशुल्क करायी जा रही है। कार्यक्रम में डॉ. गौरव खर्या ने क्युरिंग थैलेसीमिया यूसिंग अनरीलेटेड एंड हैप्लोआईडेंटिकल डोनर विषय पर जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ. नुजहत हुसैन, डॉ. रितु करोली, प्रवीर आर्या, डॉ. वीके, डॉ. अनुभा श्रीवास्तव आदि रहे।

Previous articleगालब्लैडर स्टोन में कराये सर्जरी, नहीं तो हो सकती हैं यह बड़ी दिक्कत
Next articleइस दुर्लभ डिजीज की सर्जरी से बच्ची को 7 महीने बाद मिला नया जीवन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here