लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साईस के प्रथम बैच के छात्रों की फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कवेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केजीएमयू के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट थे। इस अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया।
Advertisement
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने कहा –
- पैरामेडिकल के पहले बैच को सफलता पूर्वक पास होने पर आईपीएमएस के अधिष्ठाता प्रो. विनोद जैन के साथ उनके सहयोगी बधाई के पात्र है।
- उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केजीएमयू में अध्ययन के अलावा अनुशासन व अन्य बहुत से सीख यहां सीखी होगी। इसका पालन करते हुए आप सभी एक बेहतर मुकाम पर जा सकते है।
- कार्यक्रम का संचालन करते हुए आईपीएमएस के अधिष्ठाता प्रो. विनोद जैन ने कहा कि इस पाठक्रम को शुरू करने के साथ ही नयी शुरुआत को लेकर सफलता को लेकर बेहद चिंता थी, लेकिन चुनौतियों को सबने मिल कर सामना किया आैर आज सफलता पूर्वक पहला बैच पास आउट होकर निकल रहा है।
- सहायक अधिष्ठाता डा. अनित परिहार ने कहा कि यहां पर जितना सीखाने का मौका था, उतना सीखा दिया। परीक्षा में पास होना उतना महत्वपूर्ण नहीं है, जितना कि आपको बाहर जाकर अपनी प्रतिभा से लोगों बेहतर इलाज करना है।
- कुलानुशासक प्रो. अनुराधा निश्चल ने कहा कि केजीएमयू एक ब्राांड नेम है आैर अपने यहां लीडर का निर्माण करता है। आप को हर जगह अपनी प्रतिभा से अपनी उपस्थिति को प्रदर्शित करना है।
- कार्यक्रम में मिस फेयरवेल मैहवी असरफ, डिप्लोमा इन कार्डियोलॉजी, मिस्टर फेयरवेल राधवेन्द्र डिप्लोमा इन ओटी टेक्नीशियन बने तथा मंजरी शुक्ला ने सरस्वती वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया।