ब्रेस्ट कैंसर में प्लास्टिक सर्जरी से फिर होगी क्वालिटी लाइफ

0
728

लखनऊ। फैजाबाद रोड स्थित गोल्डन ब्लॉसम रिसार्ट में आयोजित प्लास्टिक सर्जन्स की एपीएसआईकॉन कांफ्रेंस में विशिष्ट अतिथि आस्ट्रेलिया के वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डा. डेविड ने जन्मजात कटे होंठ एवं कटे तालू की बीमारी से ग्रसित बच्चों के चेहरों की विकृत हड्डियों को किस प्रकार प्लास्टिक सर्जरी द्वारा ठीक कर सकते हैं, इसकी तकनीकी तौर पर जानकारी दी। यूएसए के वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डा. भगवन्त माथुर ने स्तन कैंसर के मरीजों का जीवन स्तर सुधारने के लिये प्लास्टिक सर्जरी के तहत की जा रही शल्यक्रियाओं से अवगत कराया। यहां पर वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डा. वैभव खन्ना ने बताया कि ऑल इन्डिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) नई दिल्ली में 18 माह पूर्व ओड़ीसा के दो जुड़वॉं बच्चों जिनका सिर जन्मजात आपस एक-दूसरे के साथ बुरी तरह से जुड़ा हुआ था।

Advertisement

देश में पहली बार सफल आपरेशन के बाद दोनों बच्चे पृथक-पृथक स्वस्थ एवं सुन्दर जीवन व्यतीत कर रहे हैं, उनका इलाज करने वाले चिकित्सकीय दल के सदस्य प्रमुख सुप्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डा. दीपक गुप्ता, मुख्य प्लास्टिक सर्जन डा. मनीड्ढ सिंघल व प्लास्टिक सर्जन डा. राजा सभापती (एपीएसआई के पूर्व अध्यक्ष) भी इस कान्फ्रेंस में हिस्सा ले रहे हैं। इन सभी ने जुड़वां बच्चों में जन्मजात आपस में एक-दूसरे के साथ बुरी तरह से जुड़े सिर के सफल इलाज में न्यूरोसर्जरी एवं प्लास्टिक सर्जरी की महत्वपूर्ण भूमिका की जानकारी दी। यूएसए के वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डा. भगवन्त माथुर ने स्तन कैंसर के मरीजों का जीवन स्तर सुधारने के लिये प्लास्टिक सर्जरी के तहत की जा रही शल्यक्रियाओं से अवगत कराया।

बॉम्बे हास्पिटल के डा. मुकुन्द थट्टे ने हाथ और पैर के विभिन्न हिस्सों में दबी नसों के इलाज के बारे में तकनीकी जानकारी दी। 53वें वार्षिक कान्फ्रेंस में चाल्र्स पिन्टो मेमोरियल सतत चिकित्सकीय शिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्लास्टिक सर्जन डा. रविन थट्टे एवं विशिष्ट अतिथि आस्ट्रेलिया के वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डा. डेविड, आयोजन समिति के अध्यक्ष डा. सुरजीत भट्टाचार्य, सचिव डा. आरके मिश्रा तथा कोषाध्यक्ष डा. वैभव खन्ना ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleस्टेम सेल थेरेपी से ऑटिज्म का इलाज सम्भव
Next articleपीएम की मां पर राज बब्बर की अशोभनीय टिप्पणी, उठा विवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here