ब्रेस्ट कैंसर के मरीज केजीएमयू में हो रहे ठीक

0
581
Photo Source: honestdocs.co

लखनऊ। स्तन कैंसर महिलाओं में सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है। लगातार शोध के बाद अभी तक कैंसर होने का कारण अज्ञात ही है। केवल चुनिंदा उच्च जोखिम वाली महिलाओं के समूह के बारे में ज्ञात है, जिनकों यह कैंसर होने का खतरा ज्यादा होता है। केजीएमयू के इंडोक्राईन विभाग में मई 2019 तक 20 ब्रोस्ट कैंसर के मरीजों को ठीक किया जा चुका है। यह जानकारी केजीएमयू के इंडोक्राईन सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आनन्द कुमार मिश्रा ने शताब्दी अस्पताल फेज-2 में आयोजित पत्रकार में दी।

Advertisement

डॉ. आनन्द कुमार मिश्रा ने बताया किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय का इंडोक्राईन सर्जरी विभाग द्वारा कैम्पस में लखनऊ ब्रेस्ट कैंसर सर्पोट ग्रुप सांइटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कर रहा है। इंडोक्राईन सर्जरी विभाग में मई 2019 तक 20 स्तन कैंसर से ठीक हुए मरीजों के साथ लॉच किया गया था। वर्तमान आयोजन में 50 से 60 स्तन कैंसर से ठीक हुए मरीजों द्वारा प्रतिभाग करने की सहमति कर दी गयी है। यह कार्यक्रम दोपहर में समाप्त हो जाएगा। इस कार्यक्रम में स्तन कैंसर से ठीक हुए मरीजों द्वारा फैशन वॉक भी किया जाएगा। स्तन कैंसर का इलाज लखनऊ जैसे शहरों में भी सम्भव है। एवं इस बीमारी से मुक्त हुए लोग आत्मविश्वास के साथ जीवन व्यतीत कर रहें है।

डॉ. मिश्रा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में श्रीमती पद्यमिनी कोल्हापुरी (शर्मा), बॉलीवुड अभिनेत्री, और सुश्री तृप्ति शाक्या, भक्ति गीत गायिका द्वारा कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी के लिए सहमति दी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभी भी हमारे देश में बड़े अस्पतालों में दो तिहाई रोगी एडवांस स्टेज या शरीर में फैले हुए कैंसर में चिकित्सीय परामर्श के लिए प्रथम बार आते है। इस दौरान उन्होंने स्तन कैंसर के लक्ष्णों के बारे में जानकारी दी कि यदि यदि दोनो स्तनों में आकार-प्रकार में बदलाव हो या निप्पल में गांठ या रक्तस्त्राव हो, तो तत्काल किसी भी विशेषज्ञ से उसकी जांच करवानी चाहिए।

डॉ. आनन्द ने बताया कि दुनिया में अक्टूबर माह स्तन कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है। 2018 में इन्डोक्राईन सर्जरी विभाग ने अक्टूबर माह में स्तन कैसर की जागरूकता के लिए एक पिंक हाफ मैराथन, क्रॅास कन्ट्री और वॉकाथान का आयोजन किया था।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleदिल्ली चिड़ियाघर में शेर के बाड़े में कूदा दर्शक, सुरक्षित बचा
Next articleकेजीएमयू :नाम किसी का मेडल किसी और को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here