लखनऊ। संजयगांधी पीजीआई के इंडोक्राइन सर्जरी विभाग के डॉ. गौरव अग्रवाल को ब्रेस्ट सर्जरी इंटरनेशनल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। ग्लोबल एसोसिएशन ऑफ़ब्रोस्ट सर्जन द्वारा पोलैंड में आयोजित एक कांफ्रेंस में दुनिया भर के
जुटे ब्रेस्ट कैंसर सर्जनों की सहमति पर डॉ. अग्रवाल को दो वर्ष के लिए अध्यक्ष नामित किया गया। उन्हें कांफ्रेंस में सम्मानित भी किया गया। उन्हें यह सम्मान स्तन कैंसर में जागरूकता, शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्य के लिए दिया गया है। डा. अग्रवाल ने ब्रेस्ट सर्जरी में एक नया मुकाम हासिल किया है। ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी में उच्च तकनीक से सर्जरी कराने के लिए विदेशों से भी मरीज यहां आते है।
डा. अग्रवाल शुरू से ही ब्रेस्ट कैंसर होने के कारणों के प्रति जागरूकता अभियान व लक्षणों के पहचान के लिए शिक्षण कार्य करते आ रहे है। यहीं नही डा. अग्रवाल नयी तकनीक की सर्जरी सीखने के लिए देश के अलग- अलग राज्यों से डाक्टर आते है। ब्रेस्ट सर्जरी इंटरनेशनल देश-विदेश के स्तन कैंसर समेत स्तन से जुड़ी बीमारियों का इलाज करने वाले डॉक्टरों का संगठन है। इस संगठन में देश- विदेश के विशेषज्ञ डाक्टर शामिल है। डा. अग्रवाल के सम्मान मिलने पर पीजीआई के डॉक्टरों में प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। पीजीआई कर्मचारियों ने भी इस मुकाम के लिए उन्हें बधाईयां दी है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.