ब्रिओ आर्ट कैफ़े द्वारा “ग्रीन ब्रंच” का आयोजन

0
836

ब्रिओ आर्ट कैफ़े एवं क्वान कैफ़े द्वारा “ग्रीन ब्रंच” का आयोजन लखनऊ स्थित होटल रमाडा में ७१ वे स्वतंत्रा दिवस १५ अगस्त को होने जा रहा है, जिसका उद्देश्य लोगो में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूकता फैलाना तथा शाकाहारी खाने की गुणवत्ता से अवगत कराना और आने वाली पीढ़ी को इसका महत्व समझाना है।

Advertisement

ध्वज का हरा रंग भारतीय कृषि का प्रतीक है हर साल हम स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए हमारी आजादी को चिन्हित करते हैं, लेकिन इस साल ब्रियो आर्ट कैफे अपने ‘आर्गेनिक लाइफ’ पर जोर देने के लिए पहल कर रहा है।

बृयो आर्ट कैफे की संस्थापक और विजुअल आर्टिस्ट अंकिता जायसवाल, अनुकूल वातावरण और पर्यावरण को प्रोत्साहित करती है, इस विचार को ध्यान में रखते हुए ब्रियो आर्ट कैफे स्वतंत्रता दिवस के जश्न को मनाने के लिए शाकाहारी भोजन की पेशकश करेंगे ताकि लोग स्वतंत्रता का आनंद शाकाहारी भोजन के साथ ले सके।

Previous articleराज महाजन ने जश्न-ए-आजादी इवेंट में गाना गाकर समां बाँध दिया
Next articleबलरामपुर अस्पताल में हो गया यह…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here