‘ब्रोकन बट ब्‍यूटीफुल 3’, अति शीघ्र एमएक्‍स प्‍लेयर पर

0
953

नई कहानी, नया सीजन – सिद्धार्थ शुक्‍ला और सोनिया राठी अभिनीत ‘ब्रोकन बट ब्‍यूटीफुल 3’ देखिये, बहुत जल्‍द एमएक्‍स प्‍लेयर पर
 
~

Advertisement

न्यूज । प्‍यार में पड़ने के बजाय प्‍यार से दूर रहने के लिये यह सीजन और भी दमदार है, इस सीरीज के सभी एपिसोड्स 18 जून 2021 से फ्री में स्‍ट्रीम किये जा सकते हैं ~
 
कभी-कभी आप किसी से इतना प्‍यार करने लगते हैं कि आपके बारे में हर चीज बेमायने हो जाती है। देखिये एक ऐसी ही बिलकुल नई प्रेम कहानी ‘ब्रोकन बट ब्‍यूटीफुल’ में। इस रिलेशनशिप ड्रामा के नये सीजन से सिद्धार्थ शुक्‍ला डिजिटल डेब्‍यू कर रहे है। इस नये सीजन की खूब चर्चा हो रही है और दर्शक कलाकारों के  बेहतरीन परफॉर्मेंस, कमेस्‍ट्री, म्‍यूजिक और इमोशन को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह प्‍यार और दिल टूटने की एक ‘इंपरफेक्‍टली परफेक्‍ट’ कहानी है, जो प्रशंसकों के लिये मुस्‍कुराने की एक और वजह लेकर आया है। दर्शक इसे 18 जून से एमएक्‍स प्‍लेयर पर फ्री में देख सकते हैं।
 
नये जमाने की उलझन भरी लव-लाइव्‍स (प्रेममय जीवन) को दिखाने वाले इस शो ने 9.3 रेटिंग के साथ आइएमडीबी लिस्‍ट में 40वां स्‍थान हासिल कर रिकॉर्ड तोड़ा था। इस सीरीज में विक्रांत मेस्‍सी और हरलीन सेठी भी कैमियो किरदार निभाते नजर आये।
 
इस सीरीज में अगत्‍स्‍य राव (सिद्धार्थ शुक्‍ला द्वारा अभिनीत) और रूमी देसाई (सोनिया राठी द्वारा अभिनीत) की कहानी दिखाई गई है, जिनकी दुनिया एक-दूसरे से अगल है। अगत्‍स्‍य राव, जोकि एक थिएटर डायरेक्‍टर बनना चाहता है, को रूमी देसाई से प्‍यार हो जाता है, जो उसकी प्रेरणा है। इन दोनों को ही पता है कि वे क्‍या चाहते हैं, लेकिन उन्‍हें किस चीज की जरूरत है, ये वो नहीं जानते। अपने-अपने जुनून को पूरा करने की कोशिशों के दौरान उनका एक-दूसरे से सामना होता है और उन्‍हें प्‍यार हो जाता है। और उनकी मुश्किलें उस समय और भी बढ़ जाती हैं, जब इन दोनों को इस बात का अहसास होता है कि प्‍यार में पड़ने के बजाय प्‍यार से दूर रहना बहुत ज्‍यादा मुश्किल होता है।
 
ट्रेलर यहां देखें : http://bit.ly/BrokenButBeautiful3_Trailer
 
10 एपिसोड वाली इस सीरीज को 18 जून से एमएक्‍स प्‍लेयर पर फ्री में स्‍ट्रीम किया जायेगा

एप्‍प अभी डाऊनलोड करें
वेब : https://www.mxplayer.in/

Previous articleज्ञापन भेज महंगाई भत्ते की बहाली की करेंगे मांग
Next articleअब यह सॉफ्टवेयर बताएगा कोरोना मरीज को वेंटीलेटर चाहिए या आईसीयू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here