बर्लिंगटन चौराहे पर सरकारी बस जलकर खाक

0
584

लखनऊ-। आज राजधानी बर्लिंगटन चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक चलती एक सरकारी बस में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरी बस जलकर खाक हो गई । यह बस बहराइच से लखनऊ आ रही थी और ये लखनऊ बहराइच डिपो की बस है, जिसमे अचानक भीषण आग लग गई। इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि ड्राइवर कंडक्टर सहित सभी यात्री समय रहते बस से उतर गए और सुरक्षित हैं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया जिससे आसपास आग नहीं फैली। आग इतनी तेज थी कि और भी बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।

Advertisement

वही जिस तरीके से यह हादसा हुआ कहीं ना कहीं जो सरकारी गाड़ी में फायर के करण रखे जाते हैं वह मौजूद नहीं थे। जिससे कंडक्टर और ड्राइवर की लापरवाही नजर आ रही है। वही ड्राइवर ने बताया कि यह गाड़ी बहराइच से चली थी जिस में डीजल का रिसाव हो रहा था। इसकी सूचना हमने वहां के बस इंचार्ज अधिकारी अधिकारी को दी ,लेकिन उन्होंने कहा लौट के आओ तो सही करा देंगे वह ड्राइवर ने यह भी बताया कि यहां पर पहुंचने के बाद भी हमने परिवहन विभाग के अधिकारी को सूचना दी ,लेकिन उन्होंने कहा आओगे तो ट्रांसपोर्ट नगर में सही करवा देंगे।

तो वहीं से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि परिवहन विभाग किस तरीके से लोगों के साथ खिलवाड़ कर रहा है। वही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची हमारी दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है और किसी भी प्रकार की हताहत नहीं है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleगोलियों की गूंज से फिर दहली राजधानी
Next articleरेप पीड़िता निमोनिया की चपेट में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here