एयरपोर्ट पर टैक्सी-वे के पास बस में लगी आग

0
832

लखनऊ। अमौसी एयरपोर्ट पर बृहस्पतिवार रात संदिग्ध हालात में अचानक टैक्सी-वे के पास बस में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट अधिकारियो में हड़कंप मच गया । आनन-फानन में अधिकारियो की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
 

Advertisement

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक गुरुवार रात तकरीबन नौ बजे टैक्सी-वे पर इंडो थाई कंपनी की बस में यात्रियों को लेने जा रहे थे तभी अचानक आग लग गई। बस से धुआ निकलता देख वहां पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बाद में घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना के बाद पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया।
मौके पर मौजूद सूत्रों की माने तो आग लगने के दौरान  कुछ लोग भी अंदर मौजूद थे, लेकिन उसके अंदर धुआं निकलता देख आनन फानन सभी लोगों को बाहर निकाला गया। सूत्रों की माने तो कुछ दूरी पर उस दौरान टैक्सी-वे के पास कई विमान भी खड़े हुए थे। अगर समय पर फायर कर्मी ना पहुंचती, तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

Previous articleश्री गणेश को लगा पंच मेवे का भोग
Next articleकमाल की है लेमन टी, बीमारियां भी रहेंगी आपसे दूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here