बटलर पैलेस में नोटिस जारी

0
1160

लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कोशिशें कर रही है कि मच्छर जैसी स्थितियां न पनपने, ताकी डेंगू, मलेरिया जैसे बुखार के रोगी न बढ़ें। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बटलर पैलेस के कई घरों आैर आसपान निरीक्षण किया।

Advertisement

बटलर पैलेस सी-7 सर्वेट कर्वाटर, अवधेश राम आैर बृजेश शंकर के सामने जलभराव में मच्छर पनपते मिले। ऐसी स्थिति में तीनों को नोटिस करके 24 घण्टे के भीतर स्थितियां दुरुस्त करने के निर्देश दिये गए। खासबात यह है कि जब टीम झील के किनारे पहुंची तो वहां पर सब कुछ ठीक मिला।

Previous articleपीजीआई के विशेषज्ञ चिकित्सक ने दिया इस्तीफा
Next articleपिता-पुत्र ने किया था सगी बहनों का कत्ल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here