लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कलाम सेंटर में यूनिवर्सिटी इनवायरमेंट डिपार्टमेंट द्वारा National nutrition month का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम ’feeding smart right from start’ रही। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 विनीत शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ0 रमा, सीनियर डाइटीशियन SGPGI रही।
इस अवसर पर प्रति कुलपति ने कहा पोषण माह मानव शरीर के लिये सही पोषण के महत्व और भूमिका पर प्रभाव डालता है।
उक्त कार्यक्रम में प्रो एस एन शंखवार CMS, KGMU ने कहा कि पोषण व्यक्ति के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिसकी आम जन को जानकारी होना आवश्यक है।
जानकारियों से पूर्ण विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। विजयी छात्रों को परूस्कृत किया गया। जिनके नाम इस प्रकार है :-
पोस्टर प्रतियोगिता
प्रथम – पूजा गुप्ता
द्वितीय-सौंदर्य रत्ना सिंह
तृतीय-प्रिया मिश्रा
वीडियो क्लिपिंग प्रतियोगिता
प्रथम -शालिनी श्रीवास्तव
द्वितीय -पूजा गुप्ता
तृतीय -स्नेह रत्ना
क्विज प्रतियोगिता
प्रथम -स्नेह रत्ना
द्वितीय-प्रियंका घोष
तृतीय -प्रिया मिश्रा
हेल्दी रेसेपी प्रतियोगिता
सृष्टि मिश्रा
किचेन प्रतियोगिता
किचेन वर्कर
प्रथम -विषभ तिवारी
द्वितीय -दीपक गौतम
तृतीय -विकास वर्मा
छात्र (एम बी बी एस)
प्रथम -रवि सिंह
द्वितीय -अनुज कुमार
तृतीय – निमेष कुमार
कोविड के दौरान विशेष योगदान के लिए सीनियर डाइटीशियन सुनीता सक्सेना को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का आयोजन यूनिवर्सिटी इनवायरमेंट डिपार्टमेंट के निर्देशन में किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रो0 परवेज,डॉ. डी हिमांशु, डॉ ऋचा खन्ना एवम छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।