लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज द्वारा कलाम सेंटर में भारत सरकार द्वारा हाल ही पारित नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के प्रति फैली भ्रांतियो को दूर करने के उद्देश्य से एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रतियोगिता में भाग करने वाले छात्र-छात्राओं ने बड़ी निपूर्णता एवं बेबाकी के साथ इस अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता में कुल 21 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में डीआरटी की छात्रा साधना यादव ने प्रथम पुरस्कार, डीडीटी के छात्र आशीष नायक एवं डीइटीसीटी के छात्र कमाल अहमद ने संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार तथा डीएमएलटी के छात्र आशीष चतुर्वेदी एवं डीओटीटी के छात्र राज कुमार यादव ने संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार जीता। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रथम दस छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक-एक हजार रूपए का नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में कुलपति प्रो. एम एल बी भटट् द्वारा प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को पांच हजार रूपए, द्वितीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को तीन हजार तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी केा दो हजार रूपए का नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन पर अधिष्ठाता, इस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज डॉ. विनोद जैन ने कहा कि युवा छात्र-छात्राओं की प्रतिभा देख कर उन्हें पूर्ण विश्वास है कि राष्ट्र का भविष्य आज की युवा पीढ़ी के हाथ में सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि किसी भी बात का अनुपालन आंख बंद करके नहीं करना चाहिए बल्कि उसे तर्क और कसौटियों में परखने के बाद ही उसका अनुपालन करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो. जी पी सिंह ने कहा कि आज नागरिकता संशोधन अधिनियम की चर्चा देश ही नहीं विदेशों में भी हो रही है लेकिन आज के आयोजन में सभी विद्यार्थियों ने इस अधिनियम के बारे मेंं फैली भ्रांतियां दूर करने का सफल प्रयास किया है और विद्यार्थियों की यह प्रतिभा अचंभित करने वाली थी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. तूलिका चन्द्रा, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. नरसिंह वर्मा, ट्रॉमा सर्जरी विभाग प्रमुख डॉ. संदीप तिवारी, सह-अधिष्ठाता, इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज डॉ. अनित परिहार, सह-अधिष्ठाता, इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज डॉ. गीतिका नंदा सिंह उपस्थित रहीं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.