लखनऊ। कोरोना महामारी के बीच काउंटर मंत्री ब्रजेश पाठक की सराहनीय पहल शुरू की है। वह खुद अपनी निगरानी में होम आइसोलेशन के मरीजों को दवाई भेज रहे हैं। उन्होंने दवाओं के साथ काढ़ा की दूसरी खेप आज जारी की है। भंडारण मंत्री की मरीजों को बेहतर सुविधा देने की पहल जारी है। इसमें खास बात यह है कि दवाओं के साथ स्टीम मशीन भी दी जा रही है।
Advertisement
उन्होंने खुद लोगों को दवा पहुंचाने के लिए किट्टी तैयार की है। काउंटर मंत्री बृजेश पाठक इन दवाओं की किट की तैयारी में खुद व्यक्तिगत तौर पर देखरेख करते हैं और कहां कहां किन-किन मरीजों को कौन-कौन सी दवा की आवश्यकता है, उन पर दवा पहुंचाने की व्यवस्था करें है।