लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के एनॉटमी विभाग की कैडवरिक लैब अत्याधुनिक संसाधनों से अपडेट होगी। इसके बाद शव को लम्बे अर्से तक सुरक्षित रखा जा सकेगा। एमबीबीएस व बीडीएस प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को शारीरिक विज्ञान की गहन जानकारी कर अध्ययन में मदद मिलेगी। यह जानकारी केजीएमयू कुलपति ले. ज. डॉ. बिपिन पुरी ने दिया।
जून में मनाया जाने वाला स्थापना दिवस समारोह कोरोना काल के चलते देर मनाया गया। समारोह में कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने कहा कि एनॉटमी विभाग में एमबीबीएस व बीडीएस प्रथम वर्ष के छात्रों को शरीर विज्ञान के बारे में बताया जाता है। उन्हे इसका अध्ययन शव (कैडवर) पर करना होता हैं। लेप्रोस्कोपी तकनीक का भी अध्ययन करते है। उन्होंने कहा कि हाईटेक प्रशिक्षण के लिए विभाग को कई उपकरण व संसाधन मुहैया कराये जाने का प्रस्ताव है।
समारोह में मेधावियों को सम्मानित किया गया। एमबीबीएस और बीडीएस एक-एक छात्र को ऑल राउंडर बेस्ट स्टूडेंट का मेडल दिया जाता है। इस वर्ष एमबीबीएस की छात्रा कुमारी आकांक्षा और बीडीएस में सौभाग्य अग्निहोत्री को मेडल से प्रदान किया गया। डॉ. अनीता रानी ने बताया कि इस साल छह मेडल, 72 सर्टिफिकेट, 3 ट्रॉफी, 5000 रुपये के कैश प्राइज और 2400 रुपये के बुक प्राइज से मेधावियों को सम्मानित किया गया है। इनमें शिखर गुप्ता, अंकुश, महिमा उपाध्याय, फिजा अख्तर, बेस्ट पेपर के लिए भावना वर्मा, निकिता सिंह को सम्मानित किया गया। इसके अलावा निशांत, शुभाजीत राव, तान्या सिंह, सान्या, अंशिका, निकिता सिंह, ओम नारायण वर्मा,आंकक्षा, शिवकुमार, इंद्र कुमार और अनिल कुमार को सम्मानित किया गया।