कैंसर इलाज में मदद करेगा यह कॉल सेंटर

0
774

 

Advertisement

प्रदेश के कैंसर रोगियों को हर तरह का परामर्श मिलेगा

गरीब कैंसर रोगियों को सहायता मिलेगी

 

लखनऊ। राजधानी में सोमवार को ओरल कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अनुराग ने कैंसर रोगियों की सहायता के लिए एक अनोखी शुरुआत की है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और इंडियन डेंटल एसोसिएशन के साथ संगठित डॉक्टरों के सहयोग से कैंसर रोगियों के लिए कॉल सेंटर की शुरुआत की है। यह कॉल सेंटर कैंसर रोगियों के लिए मददगार साबित होगा। कैंसर रोगी इस कॉल सेंटर की मदद से कहां भर्ती करेंगे उन्हें कहां इलाज कराना है सभी जानकारी कॉल सेंटर से दी जाएगी। कॉल सेंटर की खासियत यह है कि इसमें प्रदेश के जाने वाले कैंसर रोग विशेषज्ञ जुड़े रहेंगे जो कैंसर रोगियों के परामर्श और इलाज की सही दिशा मिल सके। रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आईएमए भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में डॉ। अनुराग यादव ने कैंसर रोगियों की मदद के लिए इस कॉल सेंटर का खर्च संजीवनी एजुकेशनल ग्रुप द्वारा उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर में कैंसर को पहली अवस्था में ही पहचान कर उसका तुरंत इलाज कराने में मदद मिलेगी। वह कॉल नहीं है केंद्र से जुड़े प्रदेश के जाने-माने कैंसर विशेषज्ञ इन रोगियों को संयुक्त रूप से देखने में भी मदद करेंगे। राजधानी में डॉ। अनुराग के साथ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज टंडन, डॉ विभोर महेंद्रु, डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव, डॉ सुनील कुमार, डॉ राजीव, डॉ निशी श्रीवास्तव, डॉ रोहनी सिंह, डॉ उदिता दीवान, डॉ अक्षय शर्मा, डॉ गौरव विशाल, डॉ। संध्या भाटिया, डा अभिज्ञान मानस के साथ ही बरेली के कैंसर विशेषज्ञ डॉ अर्जुन अग्रवाल डॉ चीना गर्ग, कानपुर के डॉ सर्जन मुखर्जी डॉ। आशीष कुंडू, डॉ सरदार सिंह, गाजियाबाद के डॉ संजीव कुमार, डॉ। सुकुमार सिंह आदि होंगे।उन्होंने सहयोगी संस्थानों को इस कार्य में रोगियों के तत्काल इलाज और कम खर्च में इलाज में सहायता करने के बारे में बताया। पत्रकार वार्ता में डॉ पी के गुप्ता पैथोलॉजिस्ट ने बताया कि उनकी पैथोलॉजी पीके पैथोलॉजी लखनऊ और जो हेल्प रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज बरेली नाम प्रमुख हैं जो कैंसर रोगियों की मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मरीजों को रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज और रामा डेंटल कॉलेज कानपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के मरीजों को लखनऊ में जल्द ही जल्द इलाज की सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद की जाएगी। डॉ.अनुराग ने जरूरत पड़ने पर गरीब मरीजों की सहायता के लिए केजीएमयू के वरिष्ठ ओरल कैंसर विशेषज्ञ डॉ. यू पाल के साथ ही डॉ राम मनोहर लोहिया और पीजीआई के डॉ की एसोसिएशन से मदद ली जाएगी।उन्होंने बताया कि भारतीय मेडिकल एसोसिएशन और इंडियन डेंटल एसोसिएशन से संबंध डॉक्टरों को भी शामिल किया जाएगा।  कॉल सेंटर  वर्तमान में 14 घंटे क्रियाशील रहेगा, जिस पर फोन द्वारा परामर्श लिया जा सकता है। डॉ. अनुराग ने बताया कि कोरोना के वक्त कई कैंसर रोगियों की सही समय पर इलाज न होने के कारण कैंसर एडवांस स्टेज में चला गया। इन्ही मुश्किलों को देखते हुए कॉल सेंटर एक संयुक्त प्रयास है जिसमें उत्तर प्रदेश के कैंसर रोगियों को पहली अवस्था में जल्द पहचान कर इलाज मिलने में आसानी होगी। कॉल सेंटर सेवा संख्या 9359896249 पर कॉल द्वारा जानकारी ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि यह अनोखा प्रयास कोरोना संक्रमण काल के 2020 पर आधारित होगा और t20 क्रिकेट मैच जैसा तत्काल परिणाम देगा। 20 घंटे 20 दिन 20 डॉ 20% कम खर्च और 20% एडवांस स्टेज मे कैंसर को बदलने से रोकना ही उनकी प्राथमिकता होगी। कॉल सेंटर का संचालन अमित गुप्ता, प्रतिमा गुप्ता और उनकी टीम करेगी। इसका निर्देशन दिल्ली की मीडिया डायरेक्टर स्वाति शुक्ला द्वारा की जाएगी। जिस पर फोन करके परामर्श लिया जा सकता है। 

Previous articleदेश को मजबूत करने के लिए पहले समाज को मजबूत होना पडेगाः पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ
Next articleचीफ फार्मासिस्ट श्री शरण श्रीवास्तव के निधन से फार्मासिस्ट जगत अचंभित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here