लखनऊ। चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में जल्द ही मरीजों के लिए नयी अत्याधुनिक सुविधाएं शुरू होने जा रही है। संस्थान में तीन बड़ी योजनाओं की शुरू होगी। कैंसर की मॉलीक्यूलर टेस्ट लैब, लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट और एमआरआई मशीन का फायदा मरीजों को मिलेगा।
संस्थान में अभी मरीजों को एमआरआई जांच की सुविधा नहीं मिल पा रही है। इसके कारण कैंसर मरीजों को जांच के लिए परेशानी होती है।
मरीज केजीएमयू, पीजीआई व लोहिया संस्थान से जांच कराने जाते हैं। संस्थान के निदेशक डॉ. आरके धीमन ने बताया कि एमआरआई मशीन लग चुकी है। इसका ट्रायल रन भी पूरा हो गया है। जल्द ही जांच की सुविधा मिलने लगी है। इस पर पीजीआई के शुल्क पर ही जांच होगी।
कैंसर मरीजों को आधुनिक जांच की सुविधा के लिए आईआईटी कानपुर व एक मुंबई की कंपनी से करार हुआ है। इससे आठ से 10 दिन में मिलने वाली बायॉप्सी की रिपोर्ट अब मात्र तीन से चार दिन में ही मिल जाएगी। इससे कैंसर के इलाज के लिए जीन स्टडी, जीनोम सीक्वेंसिंग भी हो सकेगी।
निदेशक डॉ. धीमन ने बताया कि संस्थान में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कि या जा चुका है। इस आक्सीजन प्लांट की 20 हजार लीटर की क्षमता है। सभी मरीजों की ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा किया जा सकेगा। बैकअप के लिए सिलेंडर सुविधा भी मौजूद रहेगी। इससे मरीजों को निर्बाध रूप से ऑक्सीजन की सुविधा देने में मदद मिलेगी।