लखनऊ । कैंसर से बचना है तो हरी सब्जियांे का सेवन करना चाहिए। क्योंकि इसमें प्रचुर मात्रा में एंटीआक्सीडेंट होता है, जो कैंसर की आशंका को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा मौसमी फल भी सेहत के लिए लाभदायक है। यह जानकारी डा. डी एन शर्मा ने गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में रेडियोथेरेपी विभाग के कार्यक्रम में दी।
उन्होंने बताया कि प्रदूषण और बदलती जीवनशैली की वजह कैंसर बढ़ रहा है उन्होंने बताया कि प्रदूषण के कारण सांस के जरिए शरीर में प्रवेश कर रहे हैं जो सेहत के लिए घातक है उन्होंने बताया कि जीवन शैली में सुधार कर कैंसर जैसी घातक बीमारी से बच सकते हैं और बताएं के कैंसर के बचाव के लिए बहुत अधिक जतन करने की जरूरत नहीं है सिर्फ मौसमी फलों और सब्जियों का सेवन करना चाहिए।
डॉ मधु ने बताया कि कैंसर के इलाज की नई तकनीक विकसित हो गई है इमेज गाइडेड रेडियो थैरेपी से ट्यूमर पर सटीक वार करके कैंसर सेल को नष्ट किया जा सकता है। जांच से दौरान ट्यूमर के सही स्थान का पता चल जाता है। उन्होंने बताया कि सिटी में एम आर आई गाइडेड रेडियो थैरेपी से ट्रीटमेंट प्लानिंग सिस्टम को आसानी से बनाया जा सकता है।