कार का शीशा तोड़ कर बीटेक छात्र की चाकू से गोदकर हत्या

0
994

लखनऊ। बीटेक के छात्र की गोमती नगर के अलकनंदा अलकनन्दा अपार्टमेंट में कार का शीशा तोड़कर अंदर ही चाकुओं से गोद मार कर हत्या कर दी गयी। पुलिस की तफ्तीश में हत्या का कारण कुछ लोगों से आपसी विवाद माना जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर कार्रवाई शुरु कर दी है। बताते चले कि वाराणसी बाबतपुर के गंगापुर निवासी प्रशांत सिंह (25) बीबीडी कालेज में बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र था। बीटेक तृतीय वर्ष में बैक आने पर उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। अब वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। जन्मदिन की पार्टी के लिए वह मुंहबोली बहन को लेने गोमतीनगर विस्तार के अलकनन्दा अपार्टमेंट आया था।

Advertisement

वहां पहले से उसका इंतजार कर रहे तीन युवकों ने अपार्टमेंट के अंदर आते ही इनोवा कार रोक ली। इस दौरान कार का शीशा बंद था। पहले बदमाशों ने पीछे से कार का शीशा तोड़ा। प्रशांत ड्राइविंग सीट के बगल में बैठा था। इसके बाद बदमाशों ने उस शीशे को भी तोड़ा आैर फिर प्रशांत पर चाकू से कई बार कर दिये। सीने व पेट पर हुए कई वार से वह खून से लथपथ निढाल हो गया।

इस दौरान अपार्टमेंट में करीब दस लोग कार के आसपास खड़े रहे। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले। उनके जाने के बाद प्रशांत कार का उतरकर भागता हुए अपार्टमेंट के अंदर तक पहंुच पर गिर पड़ा। अपार्टमेंट गार्ड की सूचना पर पुलिस ने प्रशंात को अस्पताल पहंुचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

प्राथमिक जांच में सामने आया कि प्रशांत के साथी आलोक का बुधवार को जन्मदिन था। आलोक के जन्मदिन की पार्टी सफेदाबाद स्थित एक होटल में हुई थी। इसी होटल में बीबीडी प्रथम वर्ष के छात्र अर्पण शुक्ल से विवाद हो गया था। झगड़े में सीनियर छात्रों ने अर्पण पर कांच का गिलास मारकर तोड़ दिया था। इससे वह घायल हो गया था। अर्पण ने वहीं पर प्रशांत को बदला लेने की धमकी दी थी। डीसीपी सोमेन वर्मा का कहना है कि प्रथम दृष्टया बुधवार की पार्टी में विवाद का बदला लेने की बात सामने आ रही है। जिसमें बीबीडी छात्र के अलावा दूसरे युवक भी थे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकेजीएमयू: डा खत्री एम्स जाये,लेकिन इस्तीफा या वीआरएस लेकर
Next articleक्रेन गिरने की घटना में बाल-बाल बचे :कमल हासन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here