लोकबंधु अस्पताल में मोतियाबिंद के आपरेशन शुरू

0
498

 

Advertisement

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने नि:शुल्क ऑपरेशन सुविधा का किया शुभारंभ

 

नेत्र मरीजों को मिलेंगी सभी सुविधाएं, पहले दिन किए गए 25 ऑपरेशन

 

 

 

 

लखनऊ। लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में शुक्रवार से मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑपरेशन शुरू हो गए। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मोतियाबिंद ऑपरेशन के सुविधा का शुभारंभ किया। इससे मरीजों को आंखों का इलाज कराने में सुविधा होगी।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि सरकार लगातार अस्पतालों को अपग्रेड कर रही है। आधुनिक सुविधाओं से अस्पतालों को लैस किया जा रहा है। इसी क्रम में लोक बंधु अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सुविधा प्रारंभ की गई है। यहां फेको तकनीक से मोतियाबिंद के ऑपरेशन होंगे। ऑपरेशन पूरी तरह से निशुल्क होंगे। बड़े अस्पतालों से मरीजों का दबाव कम होगा। आशियाना, कानपुर रोड, आलमबाग, पीजीआई के आसपास के लोगों को आंखों का ऑपरेशन कराने में ज्यादा दूर का सफर नहीं तय करना होगा।

 

 

 

 

उन्होंने कहा की ऑपरेशन से पहले की सभी जांचें अस्पताल में मुफ्त होंगी। मरीज को अस्पताल में फेको तकनीक से ऑपरेशन के बाद ज्यादा समय अस्पताल में नहीं गुजरना होगा। ऑपरेशन के कुछ घंटे बाद ही मरीज की अस्पताल से छुट्टी हो जाएगी।
डिप्टी सीएम ने बताया कि पहले दिन 25 मरीजों के मुफ्त ऑपरेशन किए गए । कार्यक्रम में अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी निदेशक डॉ. दीपा त्यागी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Previous articleजमींदोज अलाया अपार्टमेंट्स के मलबे से एक शव और निकला
Next articleमानता है पूरा देश, बेस्ट चीफ मिनिस्टर हैं योगी आदित्यनाथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here