लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रायबरेली में सड़क हादसे में घायल बलात्कार पीड़तिा के मामले को लेकर विपक्ष के निशाने पर आयी योगी आदित्यनाथ सरकार घटना की जांच सीबीआई से कराने को रजामंद है। सीबीआई अधिकारियों का एक दल इस सिलसिले में सोमवार को लखनऊ के ट्रामा सेंटर पहुंचा और पीड़तिा के परिजनो से घटना के बारे में जानकारी हासिल की। वहीं पीड़िता के पिता ने बलात्कार के आरोपी उन्नाव के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ जानलेवा हमला कराने का मामला दर्ज कराया है। सीबीआई बलात्कार के मामले की तहकीकात कर रही है, जिसके आरोप पा पर कुलदीप सिंह सेंगर को जेल भेजा गया था।
प्रदेश सरकार ने बलात्कार पीड़तिा के साथ हुये सड़क हादसे के संबंध में सीबीआई को सूचित किया था। रविवार को ट्रक से हुयी भिड़ंत में कार सवार पीड़तिा और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हो गये थे जबकि उसकी चाची और मौसी की मृत्यु हो गयी थी। डाक्टरों के अनुसार हादसे में घायलों की हालत बेहद नाजुक बनी हुयी है। सीबीआई के अधिकारियों ने ट्रामा सेंटर में पीड़ति के परिजनों से करीब 15 मिनट तक बातचीत कर जानकारी हासिल की। इससे पहले सूबे के पुलिस प्रमुख ओपी सिंह ने ट्रामा सेंटर में पीड़तिा के परिजनों से मुलाकात के बाद कहा था कि यदि परिजन हादसे की सीबीआई जांच की मांग करेंगे तो सरकार इसकी अनुशंसा जरूर करेगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.