सेंट्रल ड्रग टीम ने लिए अस्पतालों से दवा के नमूने, जांच पड़ताल की

0
695

लखनऊ। दिल्ली से राजधानी पहंुची सेंट्रल ड्रग टीम ने आज राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में दवाओं की सैंम्पलिंग की आैर ब्लड बैंकों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय औषधि अधिकारियों को लेकर लोहिया संस्थान पहुंची। इसके अलावा टीम ने क्लीनिकल ट्रायल में दर्ज मरीजों का ब्योरा जांच की।

Advertisement

लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में सेंट्रल ड्रग टीम पहुंची। इसमें दिल्ली से आए धर्मवीर के साथ मंडल सहायक आयुक्त ड्रग रमाशंकर भी मौजूद थे। यहां पर टीम ने सेंट्रल फार्मेसी में दवाओं का रखरखाव जांचा। यहां पर डीएनएस की बोतलें फर्श पर रखी मिलीं। इस पर जिम्मेदार अधिकारियों को फार्मेसी में पैलेट लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही हृदय रोग की एक दवा, दो एंटीबायोटिक, कैंसर, किडनी व इमरजेंसी ड्रग समेत 10 दवाओं के चार-चार नमूने की सैम्पलिंग भी कर ली गयी। बताया जाता है इन दवाओं की गुणवत्ता जांच की जाएगी।

बताते चले कि लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में काफी संख्या में महत्वपूर्ण दवाओं की आपूर्ति होती हैं। इन महत्वपूर्ण दवाओं में से 10 दवाओं के कुल 40 सैंपल एकत्र किए गए हैं। यह सैंपल जांच के लिए भेजे जाने पर दावा कंपनियों में हड़कंप है। इसके अलावा सेंट्रल टीम ने बुधवार को वजीरगंज में क्लीनिक ट्रायल में दर्ज मरीजों का सत्यापन किया आैर मरीजों से बात चीत भी की। बताते है कि इसमें कंपनी द्वारा मुहैया कराए गए कुछ मरीजों के पते में गड़बड़ी की आशंका थी। ऐसे में मोहल्ले में उसका घर तलाश कर टीम ने मरीज की पुष्टि की। इसके अलावा राजधानी के अस्पतालों के निजी ब्लड बैंकों की जांच पड़ताल की गयी है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleबिहार की महिला के 11.50 किलों का ट्यूमर निकाला
Next articleसोशल साइट पर हुए प्यार में पगलाये युवक ने अपना गला काटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here