श्री टाइम्स के कर्मचारियों का बकाया भुगतान न करने पर चेयरमैन मनोज द्विवेदी की संपत्ति होगी कुर्क

0
474

एक करोड़ 25 लाख रुपए बकाया का करना भुगतान

Advertisement

* तहसील प्रशासन कुर्संक सम्पत्ति कि नीलामी कराकर कामगारों को दिलाएगा बकाया रुपया

लखनऊ। श्री टाइम्स के कर्मचारियों ने श्रम आयुक्त से बकाया धनराशि दिलाए जाने की गुहार लगाई थी।
कठिन संघर्ष और आर्थिक समस्याओं से लड़ रहे बड़े छोटे कर्मचारी को श्रम आयुक्त लखनऊ ने अब राहत दी हैं
रायबरेली श्री टाइम्स अखबार में कार्यरत रहे संपादक सहित करीब सात कर्मचारियों द्वारा श्रम अदालत में दायर मुकदमे की सुनवाई करते हुए सहायक श्रम आयुक्त ने श्री मीडिया वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वितीय तल जय हिंद कमर्शियल लालबाग लखनऊ के चेयरमैंन और प्रबंध संपादक मनोज द्विवेदी के खिलाफ एक करोड़ 25 लाख रुपए की वसूली कराए जाने का आदेश पारित किया है ।

श्रम अदालत द्वारा निर्धारित सीमा में के भीतर बकाया भुगतान न किए जाने पर यह धनराशि राजस्व वसूली की तरह वसूल किए जाने हेतु पिछले कई महीने पूर्व जारी की गई आर सी पर कार्रवाई करते हुए रायबरेली की सदर तहसील ने उनके गांव अटौरा बुजुर्ग में कड़े एक्शन के बाद से वरिष्ठ समाजसेवी कहने वाले मनोज द्विवेदी के पैरों तले जमीन खिसक गई है। मनोज द्विवेदी शासन द्वारा जारी किए गए वसूली प्रमाण पत्र के अनुसार अगर एक करोड़ 25 लाख रुपए की भरपाई करते हैं तो शायद उनकी कुर्क की गई संपत्ति नीलाम होने से बच जाए।

सन 2011 में जय हिंद कमर्शियल परिसर लालबाग लखनऊ में श्री मीडिया वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध संपादक
मनोज द्विवेदी ने श्री टाइम्स दैनिक हिंदी समाचार पत्र लॉन्च किया था। इस संस्थान में सैकड़ो कर्मचारियों की
नियुक्त की गई । उनसे बराबर अलग-अलग विभागों के काम लिए जाते रहे संस्थान के संपादक एवं अन्य कर्मचारियों को संस्थान के लांच होने के कुछ वर्षों बाद से ही वेतन भुगतान नहीं हुआ। पीड़ितों ने श्रम आयुक्त लखनऊ के यहां वेतन को लेकर अर्जी लगाई थी। वर्षों से पारिश्रमिक पाने के लिए की जा रही फरियाद को गंभीरता से लेते हुए श्रम आयुक्त लखनऊ ने श्री मीडिया वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैंन व प्रबंध संपादक मनोज द्विवेदी के खिलाफ एक करोड़ 25 लाख रुपए का वसूली प्रमाण पत्र जारी कर दिया।

शासन के आदेश के बाद रायबरेली सदर के तहसीलदार ने तत्काल इस आदेश को अमल में लाते हुए संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आज नायक तहसीलदार अपनी टीम व पुलिस बल के साथ अटौरा बुजुर्ग स्थित श्री मीडिया वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष व प्रबंध संपादक मनोज द्विवेदी की भूमि को चिन्हित करके उसपर सरकारी झंडा लगाकर संपत्ति कुर्क करने की बड़ी कार्रवाई की है, हालांकि तहसील प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से प्रदेश में अपने को वरिष्ठ समाजसेवी कहने वाले मनोज द्विवेदी के आगे पीछे घूमने वाले सिपह सलाहकार जरूर नाराज है।

भाजपा सरकार आने के बाद से अब तक रायबरेली में खरी कसौटी पर उतरकर तहसील प्रशासन ने बेजोड़ व काबिले तारीफ की कार्यवाही की है। बहरहाल इसको लेकर पूरा प्रदेश तहसील प्रशासन के इस साहस को बेहतर करार दे रहे हैं।

Previous articleसिर्फ 27 रुपये में मिलेगा आज से एक किलो आटा, भारत सरकार करेगी मदद
Next articleस्टेट मेगा एक्स्पो में फैशन शो में बिखरा मॉडल्स का जलवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here