लखनऊ. चंद्र ग्रहण इंतजार कर रहे लोगों के के नीचे से धरती हिल गई. दोपहर करीब 12:30 बजे भूकंप के झटके दिल्ली पंजाब हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों में महसूस किया जाए. लगातार दो झटकों से लोगों में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी में खुले मैदान में आ गए. वैज्ञानिकों का मानना है भूकंप का केंद अफगानिस्तान का ्र हिंदुकुश पर्वत था और इसकी तीव्रता 6.3 माना जा रहा है.
दोपहर में आज जब सब ऑफिस और घरों में अपना-अपना काम निपटाते हुए शाम को होने वाले 2018 के पहले चंद्र ग्रहण और विशेष चंद्र ग्रहण की चर्चा TV और आपस में कर रहे थे तब ही दिल्ली एनसीआर, पंजाब हिमाचल प्रदेश सहित आसपास क्षेत्रों में भूकंप के झटके से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों का कहना है भूकंप थोड़ी ही देर का था. लोगों का कहना है भूकंप का झटका 10 से 20 सेकंड का ही था लेकिन उसी दौरान लगा कि सभी कुछ एलिया और भाग कर हम लोग मैदान में आ गए. जहां जो बैठा था वह भास्कर मैदान की ओर आ गया. भारत के वैज्ञानिकों का कहना है अभी अन्य स्थानों से और हिंदुकुश पर्वत स रिपोर्ट आना बाकी है.
फिलहाल दो बार लगातार भूकंप के झटके आने से लोग घबरा गये और उसके बाद अपने अपने शुभचिंतकों से फोन पर उनके यहां का हालचाल लेने लगे सबसे ज्यादा दिल्ली एनसीआर हिमाचल प्रदेश पंजाब राज्यों में रहने वाले अपने नाते रिश्तेदारों से लोग हाल खबर लेने में व्यस्त थे.
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.