चन्द्रग्रहण के दौरान खुला रहेगा द्वारकाधीश मंदिर

0
1093

न्यूज। प्रदेश के मथुरा स्थित प्राचीन द्वारकाधीश मंदिर मंगलवार को पड़ने वाले चन्द्रग्रहण के दौरान खुला रहेगा।
मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी राकेश तिवारी ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि ग्रहण के कारण मंगलवार की आधी रात बाद मंदिर खुलेगा। चन्द्र ग्रहण मंगलवार की रात एक बजकर 30 मिनट से चार बजकर 30 मिनट तक पड़ेेगा, इसलिए इस दौरान मंदिर खुला रहेगा।

Advertisement

उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को शयनभोग आरती के बाद मंदिर बन्द हो जाएगा, लेकिन ग्रहण के दौरान यानी एक बजकर 30 मिनट से चार बजकर 30 मिनट तक मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा। ग्रहण के दौरान बांकेबिहारी मंदिर वृन्दावन समेत ब्राज के सभी प्रमुख मंन्दिर 16 जुलाई को बन्द रहेंगे। बांके बिहारी मंन्दिर के प्रबंन्धक मुनीश शर्मा ने बताया कि ग्रहण के कारण 16 जुलाई को मंदिर के दर्शनों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। इस दिन राजभेाग आरती 11बजकर पांच मिनट पर होगी तथा मंदिर 11 बजकर दस मिनट में बंद हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार शयन भोग आरती 16 जुलाई को ही तीन बजकर 45 मिनट पर होगी और मंदिर तीन बजकर 50 मिनट पर बंद हो जाएगा। इसके बाद ग्रहण के दौरान भी मंदिर बंद ही रहेगा और मंदिर अगले दिन ही खुलेगा। बताते चले कि मथुरा में ग्रहण के दौरान बहुत से धार्मिक लोग यमुना किनारे विश्रामघाट पर आराधना करते हैं। वे ग्रहण लगने के ठीक पहले यमुना में स्नान कर गोपाल सहस़्ानाम या विष्णु सहसनाम अथवा गायाी मंा या गुरू के दिए मंा का जाप करते हैं तथा ग्रहण के मध्य में एक बार यमुना में पुन: स्नान करते हैं। उनका अंतिम यमुना स्नान ग्रहण की समाप्ति पर यानी मोक्ष पर होता है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकेजीएमयू ट्रामा सेंटर में निकासी के लिए अलग रास्ता होगा
Next articleइस फिल्म में फिर दिखेगी नीना गुप्ता, गजराज राव की जोड़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here