लखनऊ। माल इलाके में बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर चालक ने अचानक ब्रेक लिया, लेकिन उसके बाद वह ट्रैक्टर पर नियंत्रण खो बैठा और ट्राली समेत पलट गया। ट्राली में सवार करीब 25 लोग घायल हो गये। ट्राली पलटते ही मौके पर हाहाकार मच गया। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह से घायलों को ट्राली से निकाल कर पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया जहां से करीब एक दर्जन लोगों की हालत गम्भीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया।
आठ गंभीर रूप से घायल, ट्रामा में कराया भर्ती –
माल के बाजार गांव के पास रविवार को दो ट्रैक्टर के सामने अचानक से बाइक सवार आ गया। एक ने तो किसी तरह से बाइक सवार को बचा लिया लेकिन पीछे आ रहे दूसरे ट्रैक्टर चालक अनूप सिंह निवासी इंदौरा बीकेटी ने अचानक से ब्रेक ले लिया। बे्रक लगते ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्राली में सवार 25 लोगों में चीखपुकार मच गयी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को किसी तरह से ट्राली से निकाला और सूचना पुलिस को दी।
तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित हुआ ट्रैक्टर –
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय नागरिकों की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गुडिया, कुमकुम, श्यामा देवी, रामरति, कमला, उमेश, निरज और अमित को ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया। एसओ माल ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर चंद्रीकादेवी भंडारे में गये थे। जहां से वापसी हो रही थी। चालक अनूप ने बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया जिसमें हादसा हो गया।