न्यूज। कोविड-19 वायरस का नया रूप ब्रिटेन में देखने को मिला है। यहां पर कोरोनावायरस का बदला हुआ रूप लोगों की चपेट में ले लेना है। कोरोनावायरस के नए अपडेट वायरस को ब्रेक करने के लिए ब्रिटेन में लॉक डाउन कर दिया गया है। वायरस का असर लंदन में भी दिख रहा है। यहां पर भी पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है और लोगों को घरों में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। वैज्ञानिकों ने कोरोनावायरस के बदले हुए रूप का पर शोध करना शुरू कर दिया है। वैज्ञानिकों का मानना है कि बदले हुए कोरोनावायरस पर वैक्सीन भी असर ना करें इस की ज्यादा संभावना बन रही है। फिलहाल इस पर शोध किया जा रहा है।
वायरस के बदले हुए रुख को देखते हुए कई देशों ने वहां जाने वाली फ्लाइट पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। भारत में वायरस को लेकर आपातकालीन बैठक की गई और इस वायरस की समीक्षा की गई ताकि इसको भारत में भी प्रवेश करने से रोका जा सके। फिलहाल कोरोनावायरस के इस नए बदले हुए रूप को देखकर पूरी दुनिया में एक बार फिर हड़कंप मच गया है।