छह छक्के लगा जडेजा ने…..

0
1074
जडेजा ने सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में हुये अंतर जिला ट््वंटी 20 टूर्नामेंट के दौरान जामनगर और अमरेली के बीच मैच में एक ओवर में छह छक्के जड़ दिये। जामनगर जिला की ओर से खेलते हुये भारतीय क्रिकेटर ने 69 गेंदों में 154 रन की शतकीय पारी भी खेली।
दिलचस्प है कि जडेजा मैच के 10वें ओवर में बल्लेबाजी के लिये आये और 15वें ओवर में उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाा निलाम वामजा की एक ओवर की छह गेंदों पर स्टेडियम के हर कोने में छक्के उड़ा दिये। जडेजा ने अपना शतक भी 10 छक्कों और 15 चौकों के साथ पूरा कर लिया।
जडेजा के इस प्रदर्शन से निर्धारित ओवरों में टीम ने छह विकेट पर 239 रन का स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम अमरेली निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 118 रन ही बना सकी और जडेजा की जामनगर ने यह मैच 121 रन से जीत लिया।

Previous articleखाने से मना किया, कैंटीन पर जड़ा ताला
Next articleदांत भी बनेगा इससे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here