जडेजा ने सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में हुये अंतर जिला ट््वंटी 20 टूर्नामेंट के दौरान जामनगर और अमरेली के बीच मैच में एक ओवर में छह छक्के जड़ दिये। जामनगर जिला की ओर से खेलते हुये भारतीय क्रिकेटर ने 69 गेंदों में 154 रन की शतकीय पारी भी खेली।
दिलचस्प है कि जडेजा मैच के 10वें ओवर में बल्लेबाजी के लिये आये और 15वें ओवर में उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाा निलाम वामजा की एक ओवर की छह गेंदों पर स्टेडियम के हर कोने में छक्के उड़ा दिये। जडेजा ने अपना शतक भी 10 छक्कों और 15 चौकों के साथ पूरा कर लिया।
जडेजा के इस प्रदर्शन से निर्धारित ओवरों में टीम ने छह विकेट पर 239 रन का स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम अमरेली निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 118 रन ही बना सकी और जडेजा की जामनगर ने यह मैच 121 रन से जीत लिया।
जडेजा के इस प्रदर्शन से निर्धारित ओवरों में टीम ने छह विकेट पर 239 रन का स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम अमरेली निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 118 रन ही बना सकी और जडेजा की जामनगर ने यह मैच 121 रन से जीत लिया।