लखनऊ। बरसात शुरु होने के साथ ही संक्रामक रोगों ने भी पांव पसारना शुरू कर दिया है। बंथरा गांव में चिकनपाक्स ने अपने फैलना शुरू कर दिया है। यहां के आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों इसकी चपेट में है, जबकि काफी संख्या में ग्रामीण तेज बुखार से पीड़ित है। ग्रामीणों का आरोप है कि जानकारी दिये जाने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
बंथरा गांव के रहने वाले सुलेमान (22) को तीन दिन पहले तेज बुखार आया था, जिसपर उन्होने गांव में स्थित एक निजी अस्पताल से दवा ली थी, लेकिन इसके दूसरे दिन उसके शरीर में लाल रंग के दाने निकलने लगे। निजी चिकित्सालय दवा लेने गये तो उन्हें डाक्टर ने चिकनपाक्स होने की जानकारी हुई। यहीं के निवासी शाहजहां (23), अब्दुल कादिर (13), थाई (03), अफसर बानो (23), अफसर जहां (22) व मेसर जहां (31) भी इस बीमारी से पीड़ित है। इन सभी को बुखार के बाद लाल रंग के दाने निकल आये है। क्षेत्र में बच्चे भी इस बीमारी की चपेट है,सभी निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि जिस क्षेत्र में यह लोग रहते है वहां बहुत जलभराव बना हुआ है। पानी में मच्छरों की भरमार हो गयी है। इससे डेंगू, मलेरिया आैर अन्य मच्छरजनित बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। पानी सड़ने व गंदगी के भरमार के चलते यहां के आस-पास क्षेत्रों में भी इस बीमारी फैलने की आंशका है। ग्रामीणों ने बताया कि इस बीमारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी गई थी, लेकिन विभाग द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नही की गई, जब कि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अगर क्षेत्र में स्वास्थ्य केन्द्र पर जानकारी दी गयी होती तो डाक्टरों की टीम अब पहुंच गयी होती। किसी स्वास्थ्य केद्र पर दवाओं की कोई कमी नहीं है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.