चीफ फार्मासिस्ट श्री शरण श्रीवास्तव के निधन से फार्मासिस्ट जगत अचंभित

0
1332

लखनऊ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट के चीफ फार्मासिस्ट के पद पर तैनात श्री शरण श्रीवास्तव का आज निधन हो गया। उनके अचानक निधन से उनके साथी फार्मासिस्ट अचंभित है। श्री शरण श्रीवास्तव ने कोरोना को तो हरा दिया, लेकिन उसके बाद उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो पा रहा था। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया था। जहां हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर भर्ती कर लिया गया था। राजकीय फार्मासिस्ट महासंघ के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया वह पिछले 15 दिनों से वेंटिलेटर पर चल रहे थे, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हो पा रहा था। आखिरकार वह जिंदगी की जंग हार गये ।उन्होंने बताया कि वह बेहद मिलनसार और सादगी भरा जीवन जीने वाले श्री शरण श्रीवास्तव वर्तमान में चिनहट में चीफ फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थे। वह लंबे समय लोहिया चिकित्सालय में फार्मासिस्ट और चीफ फार्मासिस्ट के पद पर तैनात रहे थे। उन्होंने बताया कि श्री शरण श्रीवास्तव के अकस्मात निधन से पूर्ण फार्मासिस्ट जगत अचंभित है और शोकाकुल है।

Advertisement
Previous articleकैंसर इलाज में मदद करेगा यह कॉल सेंटर
Next articleकोरोना वैक्सीनेशन के लिए कल फिर ड्राई रन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here