लखनऊ ।संजय गांधी पीजीआई का एक और केजीएमयू के चार रेजीडेंट डाक्टर शुक्रवार को कोरोना पॉजीटिव आये हैं। इससे पहले पीजीआई के 9 रेजिडेंट पॉजिटिव आ चुके हैं। इनके अलावा 6 नर्स भी पॉजिटिव आ चुके है। सभी रेजीडेंट डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा है कि घटिया पीपीई किट और मास्क से निजात दिलाते हुए हमें संक्रमित होने से बचाइए, ताकि हम मरीजों का बेहतर इलाज करने में मदद कर सकें।
डाक्टरों ने पीपीई किट, मास्क सहित अन्य सुरक्षा उपकरणों की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है। पीजीआई के डाक्टरों का कहना है कि घटिया मास्क और पीपीई किट पहनने पर फट जा रही है। सभी ने मुख्यमंत्री व चिकित्सा शिक्षा मंत्री को भेजकर शिकायत की है। बताते चलें पीजीआई में अब तक 10 से ज्यादा रेजीडेंट डाक्टर पॉजीटिव हो चुके हैं। डाक्टरों का कहना है कि पहले संस्थान खुद पीपीई किट, मास्क आदि सुरक्षा उपकरण खरीद रहा था। लेकिन बाद में प्रदेश सप्लाई कारपोरेशन से संस्थान द्वारा सुरक्षा उपकरण भेजे जा रहे हैं।
संस्थान के जिम्मेदार अधिकारी भी इसकी गुणवत्ता की पड़ताल नहीं कर रहे हैं। समस्या बताने पर कहा जाता है कि यह उपकरण शासन से उपलब्ध कराया जा रहा है। पीजीआई रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. आकाश माथुर एवं महासचिव डा. अनिल गंगवार का कहना है कि पीपीई किट, एन 95 मास्क की गुणवत्ता बहुत खराब है। इसे पहनने पर फट जाती है। पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमान का कहना है कि पीपीई किट व मास्क के खराब होने की जानकारी नही है। शिकायत मिलने पर वार्ता कर इसकी जांच कराई जाएगी।