लखनऊ । फार्मासिस्ट महासंघ के अध्यक्ष सुनील यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि उत्तर प्रदेश में कोविड-19 सबसे पहले 9 जून को हमसे हमारे साथी छीन लिया था। लगभग साढे तीन माह बीत गया है , लेकिन अभी तक किसी के परिवार को कोई सहायता उपलब्ध नहीं हो पाई है । उनकी उम्मीद कागजों के मकड़जाल में उलझी हुई हैं , उन साथियों के परिवार में ज्यादातर छोटे बच्चे हैं । घर में ऐसा कोई नहीं है जो कागजों के आगे पीछे दौड़ता रहे । उन्होंने कहा कि मैं सरकार से अपील करता हूं कि तत्काल सभी को राहत राशि प्रदान करें साथ ही उत्तर प्रदेश में एक स्पष्ट समयसीमा तय की जय कि किसी को रोना योद्धा की कोरोनावायरस होने पर उन्हें निश्चित समय सीमा में उनके परिवार को राहत राशि प्रदान कर दी जाए जिससे उनके परिवार का भरण पोषण तो हो सके । बताते चलें दिल्ली में फार्मासिस्ट की बात पर वहां के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घर जाकर के परिवार को ₹10000000 का चेक प्रदान किया था।
——————————–अब तक शहीद फार्मेसिस्टो की सूची
***
(अत्यंत दुःख के साथ, अभी तक किसी शहीद के परिवार को कोई राहत राशि नही मिली है)
देवेश शर्मा हाथरस – 9 जून 2020
जे पी चौबे सिद्धार्थ नगर – 18 अगस्त2020
रणवीर सिंह मेडिकल कॉलेज बहराइच – 4 sep य
श्री राजेश कुमार वर्मा
बाराबंकी – 16 sep
***
दिनेश यादव सिद्धार्थनगर – 25 जून 2020 ( कोविड ड्यूटी में अचानक डेथ)
मुख्यमंत्री जी प्लीज …हम फार्मासिस्टो की भी सुने… सुनील यादव