लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को चक गंजरिया स्थित कैंसर संस्थान के ओपीडी ब्लॉक का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा संस्थान में बनकर तैयार हो चुके वार्डो का शुभारंभ भी करेंगे। इसके साथ ही आवासीय भवनों का शिलान्यास करेंगे।
यह जानकारी कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. शालीन कुमार ने देते हुए बताया कि पांच कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास से मुख्यमंत्री से लोकार्पण करेंगे। डॉ. कुमार के मुताबिक 75 एकड़ भूमि पर 810 करोड़ रुपये से विकसित हो रहे संस्थान में ओपीडी ब्लॉक बन गया है। संस्थान में पच्चीस अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर होगें। इनमें शुरुआत में चार ऑपरेशन थिएटर लगभग शुरु होने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न प्रकार कैंसर के 18 विभागों में 25 डॉक्टर तैनात हैं। मरीजों का बेहतर इलाज के लिए आउटसोर्सिंग पर करीब 54 नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात हैं। खास बात यह है कि आयुष्मान योजना में पंजीकृत मरीजों का संस्थान में कैंसर का मुफ्त इलाज होगा। अभी ओपीडी में 15 से 20 कैंसर के मरीज प्रतिदिन ओपीडी में पहुंच रहे है। यहां पर 40 कैंसर पीड़ितों की रेडियोथेरेपी हो चुकी है। कैंसर बीमारी की अलग- अलग पैथोलॉजी जांचें हो रहे हैं। यहां पर कैंसर मरीजों के लिए रेडियोलॉजी की सुविधा है। डॉ. शालीन का कहना है कि शुरुआत में अभी 54 बेड पर मरीजों की भर्ती होगी।