एसजीपीजीआई, केजीएमयू, लोहिया संस्थान तथा सैफाई में कार्यरत नर्सो की तरह प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग में कार्यरत नर्सेज की भी समस्त भत्ते दिये जायें। यह कहना है राजकीय नर्सेस संघ के महामंत्री अशोक कुमार का। वह शनिवार को राजकीय नर्सेस संघ के 15 वीं प्रान्तीय द्विवार्षिक अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नर्सो की समस्याओं को रखते हुए कहा कि 7वें वेतन आयोग की संस्तुतियों के आधार पर उत्तर प्रदेश में नर्सिंग सवंर्ग के पदनाम किया जाये।
अधिवेशन में एसजीपीजीआई के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि नर्सो की समस्याओं को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का अनुरोध किया। इस अवसर पर बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डा.राजीव लोचन ने कहा कि नर्सो की समस्याओं को पूर्ण कराने में पूरा सहयोग किया जायेगा।
संयुक्त निदेशक नर्सिंग डा.सुरेश चन्द्रा ने कहा कि कुछ कारणों के चलते नर्सेज को वरिष्ठïता सूची के आधार पर पदोन्नति तथा एसीपी का लाभ नहीं मिल सका है। लेकिन जल्द ही इन समस्याओं को दूर कर दिया जायेगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.