चीन और मेक्सिको के डॉक्टर केजीएमयू में यह सीखेंगे

0
1169

लखनऊ. विश्व भर में अपनी पहचान बना चुके किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कम्युनिटी आई बैंक में मेक्सिको और चीन के विशेषज्ञ डॉक्टर आई बैंक मैनेजमेंट, आई डोनेशन काउंसलिंग तथा अन्य तकनीक सीखेंगे. नवंबर से शुरू होने जा रही यह अध्ययन प्रदेश सरकार के लिए एक नया आयाम होगा. कुछ दिन पहले दोनों देशों से एक टीम आई थी और उसने कम्युनिटी बैंक का निरीक्षण कर वहां होने वाले आई डोनेशन आई काउंसलिंग सहित अन्य तकनीक को गहनता से देखा था.

Advertisement

इसके बाद दोनो देशों ने यह क्या किया प्रदेश के इस चिकित्सा विद्यालय मैं आई डोनेशन के लिए बेहतर और उच्च स्तरीय तकनीक से कार्य किया जा रहा है. नेत्रदान के लिए जिस तरह से मरीजों की काउंसलिंग की जाती है उसके बाद नेत्रदान हो जाता है. इसके बाद लोगों के जीवन में उजाला भर दिया जाता है. यहां के डॉक्टरों द्वारा आई डोनेशन को देखकर चीन और मेक्सिको के डॉक्टर हैरान रह गए.

उन्होंने पाया यहां पर आई के लिए कुछ उच्च स्तरीय तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने ताकिया केजीएमयू के आई कम्युनिटी बैंक से बहुत कुछ सीखा जा सकता है. वापस जाकर दोनों देशों के वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने यहां आकर यह तकनीक और काउंसलिंग सीखने का निर्णय लिया. इसके बाद केजीएमयू प्रशासन से नवंबर में आने के लिए समय लिया है दोनों देशों से आने वाले विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम यहां आएगी. हालांकि चीन और मेक्सिको के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा यहां सीखे जाने पर केजीएमयू के लिए यह सम्मान का विषय होगा. इसके साथ ही प्रदेश की योगी सरकार के लिए भी यह एक नया आयाम होगा जहां पर चीन और मेक्सिको के विशेषज्ञ प्रदेश के चिकित्सा विश्वविद्यालय में आकर आई कम्युनिटी बैंक में कुछ सीखेंगे.

Previous articleएयरटेल पेमेंट्स बैंक के बैंकिंग प्वाइंट्स की सुविधा उठायें एचपीसीएल फ्यूल स्टेशन पर
Next articleमहिला चोर को यहां पकड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here