चीन में कोरोना के बाद शुरू, हंता का कहर, एक मरा

0
801

न्यूज। चीन में दिसंबर माह में उपजे घातक कोरोना वायरस ‘कोविड-19″ के कहर से दुनिया अभी उबर भी नहीं पायी है कि ड्रैगन कंट्री में फिर एक नये जानलेवा वायरस हंता ने पैर पसारने शुरू कर दिये हैं और वहां इससे संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। हंता वायरस के संक्रमण के कारण शांशी प्रांत के दक्षिण-पश्चिमी युन्नान क्षेा में एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है।

Advertisement

अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस सप्ताह दक्षिण-पश्चिमी युन्नान क्षेा में एक व्यक्ति की बस में मौत हो गई थी जो हंता वायरस से संक्रमित था। उसकी मौत की खबर चीनी सोशल मीडिया पर काफी साझा की गई जिससे कोरोना वायरस से लड़ रहे चीन और दुनिया भर में एक नए वायरस के प्रकोप की चिंता बढ़ गई है।

निंगशान काउंटी सरकार ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, ” शांशी अंकांग सिटी सीडीसी ने तियान और तीन अन्य लोगों के कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की थी। उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी, लेकिन तियान का हंता वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था। उसकी सोमवार तड़के मौत हो गई। शांशी अंकांग सिटी सीडीसी अब उन सभी लोगों में भी हंता वायरस की जांच कर रहा है जो तियान के साथ बस में सफर कर रहे थे।

गंभीर स्थिति और उपचार नहीं होने पर जानलेवा साबित होने वाला हंता संक्रमण दुर्लभ है। रोग नियंाण एवं रोकथाम केंद्र के अनुसार दशकों से हमारे आसपास रहने वाला यह वायरस चूहा, गिलहरी जैसे रोडेंट समूह के जीवों के मल-मूत्र और लार से फैलता है। इनके काटने के हालांकि इसका प्रभाव कम होता है।

चिली और अर्जेंटीना में मनुष्यों के आपसी संपर्क से भी हंता वायरस के संक्रमण के दुर्लभ मामले सामने आये हैं। यूरोप और एशिया में हंता वायरस के सबसे अधिक मिलने वाले मामलों में गुर्दे के सिंड्रोम के साथ रक्तरुाावी बुखार हो सकता है। अमेरिका में इस वायरस से हंता वायरस पल्मोनरी सिंड्रोम हो सकता है जिसमें कोविड-19 जैसे लक्षण होते हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleड्यूटी पर जा रहे अस्पताल कर्मचारियों, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ से अभद्रता
Next articleयूपी में पान मसाले पर प्रतिबंध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here