न्यूज। चीन ने कोरोना वायरस के चलते सोमवार को जंगली जानवरों के व्यापार आैर उनके उपभोग पर व्यापक रोक लगाने की घोषणा की है। जंगली जानवरों के व्यापार आैर उपभोग को जानलेवा कोरोना वायरस के लिये जिम्मेदार माना जा रहा है। देश की शीर्ष विधायी समिति नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) ने ”जंगली जानवरों के अवैध व्यापार, अत्याधिक उपभोग की खराब आदत पर रोक लगाने आैर लोगों के जीवन तथा स्वास्थ्य के प्रभावी संरक्षण” से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
इससे पहले 2002-2003 में ‘सार्स’ वायरस फैलने के दौरान जंगली जानवरों के व्यापार आैर उपभोग पर अस्थायी पाबंदी लगाई गई थी। सार्स के कारण सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई थी। चाइना सेन्ट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) ने कहा कि कोरोनो वायरस महामारी ने “जंगली जानवरों के अत्यधिक उपभोग की बड़ी समस्या आैर इससे जन स्वास्थ्य तथा सुरक्षा को होने वाले खतरों को उजागर किया है।”
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.