चिनहट में प्रोफेसर के घर लाखों की डकैती

0
898

लखनऊ। अब चिनहट इलाके में आधा दर्जन बदमाशों ने निजी कालेज के प्रोफेसर और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट की। विरोध करने पर बदमाशों ने प्रोफेसर की पत्नी से रेप और मासूम को गोली मारकर हत्या करने की धमकी दे डाली। बदमाश घर में दीवार काट कर अन्दर घुसे थे। बदमाशों ने विवाहिता के जेवरात उतरवा लिए, जिसके बाद असलहे के बल पर अलमारी की चाभी हांसिल कर ली। बदमाश अलमारी में रखे कीमती जेवरात और 20 हजार नगद लूटकर भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर सीओ गोमतीनगर सत्यसेन यादव समेत स्थानीय पुलिस व डॉग स्क्वायड और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Advertisement

– दम्पति को बंधक बनाकर की वारदात

चिनहट के देवा रोड स्थित रहमानपुर गनेशपुर गांव में कृपाशंकर पाठक का मकान है। कृपाशंकर चिनहट के बीबीडी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। घर में कृपाशंकर के अलावा उनकी पत्नी कुसुम और एक पांच वर्षीय बेटी रहती है। बकौल कृपाशंकर गुरुवार रात लगभग 11.30 बजे वह घर आये थे। खाना खाकर करीब 12 बजे कृपाशंकर परिवार के साथ सो गए थे। शुक्रवार तड़के करीब 2 बजे करीब आधा दर्जन बदमाश कमरे में घुस आये। कृपाशंकर कुछ समझ पाता इसके पहले ही बदमाशों ने पति-पत्नी पर कंबल डाल कर दबोच लिया। बदमाशों ने पहले तो क बल के ऊपर से ही पति-पत्नी की जमकर पिटाई की। इसके बाद उन्हें बंधक बन लिया। बदमाशों ने कुसुम से जेवरात उतारने के लिए कहा था। कुसुम द्वारा विरोध करने पर बदमाशों उससे रेप करने और मासूम बेटी को गोली मारने की धमकी दे दी। विवाहिता ने सहम कर अपने शरीर से सारे जेवरात उतारकर बदमाशों के हवाले कर दिये।

जिसके बाद बदमाश विवाहिता से अलमारी की चाभी मांगने लगे। इस पर कृपाशंकर विरोध करने लगा। बदमाशों ने कृपाशंकर के मूंह में असलहा डाल दिया और जबरन चाभी छीन ली। दो बदमाशों ने कमरे में जाकर अलमारी खोलकर लाखों के जेवरात और बीस हजार रुपये नगद निकाल लिए। बदमाश पति-पत्नी को धमकाते हुए भाग निकले। बदमाशों के जाते ही पति-पत्नी चीखने-चिल्लाने लगे और मदद की गुहार लगाने लगे। पति-पत्नी को खुद को बंधन मुक्त किया। चीखने की आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गए। पीडिघ्त की सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई। सनसनीखेज वारदात की खबर सुनकर सीओ गोमतीनगर सत्यसेन यादव पहुंच गए। घटना स्थल की छानबीन करने के लिए डॉग स्क्वायड और फारेंसिक टीम पहुंच गई। सीओ गोमतीनगर का कहना है कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

दीवार काटकर बदमाश घुसे थे बेडरूम में –

पीड़ित कृपाशंकर ने बताया कि बदमाश छत के रास्ते से घर में घुसे थे। बेडरूम का दरवाजा बंद था। बदमाश दीवार काटकर बेडरूम में घुसे थे। बेडरूम में पहुंचते ही दहशत बनाने के लिए बदमाशों ने कंबल डालकर पीटना शुरू कर दिया था। सीओ गोमतीनगर का कहना है कि बदमाशों ने नियोजित ढ़ंग से वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने पूर्व से ही घर की रेकी कर रखी थी। बदमाशों की शिना त के लिए पुलिस इलाके में लगे कैमरों की तलाश कर रही है।

खुद को बताया सिपाही मांगी पिस्टल –

पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने खुद को सिपाही बता रहे थे। बदमाश बोले की वो पुलिस के सिपाही है। इसके बाद बदमाशों ने कृपाशंकर को धमकाते हुए पूछा की पिस्टल कहां है। पीडिघ्त ने बताया की उसके पास पिस्टल नहीं है तो एक बदमाश ने ताबड़तोड़ थप्पड़ प्रोफेसर के जड़ दिए। बकौल पीडिघ्त बदमाश बार-बार पिस्टल की मांग कर जोर डाल रहे थे। आखिर डकैत पिस्टल क्यों मांग रहे थे इस सवाल पर पुलिस ने भी कुछ कहने से इंकार किया है।

विरोध पर रेप और गोली मारने की धमकी –

पीड़ित की पत्नी कुसुम ने बताया कि बदमाश किसी भी तरह का विरोध बर्दाश्त नही कर रहे थे। एक बार चेन और अंगूठी उतार देने के बाद कुसुम ने विरोध का प्रयास फिर से किया तो बदमाश उसकी छरू वर्षीय बेटी को गोली मारने और कुसुम के साथ रेप करने की धमकी देने लगे। खुद की आबरू और बेटी की जान बचाने के लिए आखिर कुसुम सहम गई थी। पति-पत्नी के चुपचाप होने के बाद बदमाशों ने करीब आधा घण्टे तक लूट की वारदात को अंजाम दिया।

आलाधिकारी समेत मातहत जुटे हैं झाडू लगाने में –

सूबे के नये मुखिया राजधानी पुलिस की कार्रशैली सुधारने के लिए तमाम प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पुलिस आपरेशन एण्टी रोमियो और थानों में झाड़ू लगाने तक सीमित हो गई है। घटनास्थल पर एकत्र हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों की मानें तो देवा रोड के किसी भी गांव में पुलिस गश्त नहीं करती है नतीजन अक्सर क्षेत्र में लूट डकैती और चोरी जैसी वारदातें होती रहती है।

Previous articleमां कर्मा देवी जयन्ती व सम्मान समारोह
Next articleविश्व क्षय दिवस पर विविध जागरूकता कार्यक्रम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here