लखनऊ। अभी बुलंदशहर कांड की आंच ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि गुरुवार की रात पांच दरिन्दों ने एक मासूम युवती को अपनी हवश का शिकार बनाकर सनसनी फैला दी। चार्च लेने के बाद जैसे ही नए एसएसपी को घटना का पता चला उन्होंने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए। हरकत में आई पुलिस ने देर शाम पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का राजफाश कर दिया।
एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि चिनहट के तिवारी गंज में रहने वाली 19 वर्षीय युवती अपने परिवार के साथ रहती है। गुरुवार की रात करीब 8 बजे वह घरेलू सामान खरीदने मार्केट में गई थी। वापस लौटते समय पड़ोसी युवक टहलू ने घर छोडने के बहाने उसे बाइक पर बैठा लिया। पीड़िता का आरोप है कि टहलू उसे घर न ले जाकर जबरन टेहराखास गांव के पहले रेलवे क्रासिंग के पास ले गया। वहां उसने जंगल में जबरन दामिनी को अपनी हवस का शिकार बना डाला। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता की जमकर पिटाई कर दी।
इसी बीच चार अन्य युवक वहां आ धमके। युवकों ने पहले तो टहलू की जमकर पिटाई की। टहलू अपनी जान बचाकर भाग निकला। जिसके बाद युवक पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें करने लगे। विरोध करने पर युवकों ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। पीड़िता के अनुसार युवकों ने एक के बाद एक उसे अपनी हवस का शिकार बनाया और भाग निकले। पीड़िता की हालत खराब हो गई थी। वही किसी तरह देर रात अपने घर पहुंची और आप-बीती परिजनों को सुनाई। शुक्रवार सुबह पीड़िता ने पड़ोसी टहलू के खिलाफ नामजद और चार अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसओ चिनहट अक्षय कुमार ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराकर घर भेज दिया है। आरोपी टहलू को शुक्रवार सुबह ही गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार देर शाम चिन्हित कर दबोच लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम स्थानीय निवासी दिनेश, अंशू, सतीश और हरीश बताया है।
शराब पीने के दौरान देखा था युवक-युवती को :
इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया कि आरोपी अन्य चारों युवक ग्राम टेहराखास के पास शराब पी रहे थे। इसी दौरान उन्होंने दामिनी और टहलू को बाइक से जाते देख लिया। कुछ दूर जाने पर टहलू ने बाइक रोक दी थी और दामिनी को लेकर झाडियों में चला गया था। आरोपी युवक बाइक सवारों की रेकी कर मौके का इन्तजार कर रहे थे।
आपत्तिजनक हालत में देख की पिटाई :
शराब के नशे में धुत युवकों ने युवती और टहलू आपत्तिजनक स्थिति में देखते ही हमला कर दिया। पहले युवकों ने टहलू की जमकर पिटाई कर दी। घबराकर टहलू वहां से भाग निकला। टहलू के भागने के बाद आरोपियों ने पीडिघ्ता को बारी बारी अपनी हवश का शिकार बनाया।
आरोपी और पीड़िता के बीच थी करीबी :
पुलिस का दावा है कि आरोपी युवक टहलू और पीडिघ्ता के बीच ल बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी युवती के परिजनों को भी थी। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात्रि युवती अपनी मर्र्जी से टहलू के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गई थी।
डायल 100 का सायरन सुनकर भागे :
पीडिघ्ता ने बताया कि बारी-बारी पांचों ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। युवती द्वारा विरोध करने पर वहशी उसका मुंह दबा देते थे। पांचों युवक हैवानियत कर ही रहे थे की इसी दौरान मौके सेे पुलिस की गाड़ी निकलने का सायरन सुनाई दिया। पीडिघ्ता ने इस दौरान पुलिस से मदद की गुहार लगाने के लिए चीखने की कोशिश की। घबराकर चारों युवक वहां से भाग निकले।