पाकिस्तान के दक्षिणी शहर कराची स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास पर आज को आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस हमले में वीजा का आवेदन करने आये दो लोगों की मौत हो गयी। इस हमले में दो पुलिसकर्मी भी मारे गये, परन्तु पुलिस की कार्रवाई में तीनों आतंकवादियों को मार कर ढेर हो गया। स्थानीय समाचार चैनल के मुताबिक हमले में वीजा का आवेदन देने आये एक व्यक्ति और उसके पुा की मौत हो गयी। उसने बताया कि आतंकवादियों ने विस्फोटक बेल्ट बांध रखे थे और उनके पास बड़ी संख्या में हथियार भी थे।
इससे पहले चैनल ने प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के हवाले से बताया था कि अज्ञात हमलावरों के एक समूह ने कराची में चीनी वाणिज्य दूतावास के समीप गोलीबारी की और हथगोले फेंके। हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी और एक घायल हो गया। चैनल ने बताया कि वाणिज्य दूतावास के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और सभी तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। वाणिज्य दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। आतंकवादी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.