लखनऊ । बुद्धेश्वर रिंग रोड स्थित पारा क्षेत्र में एम एम लान में हो रहे एक शादी समारोह में तेंदुआ घुसने से भगदड़ मच गयी। इसमें दो कैमरामैन चोटिल हो गये हैं और तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में एक वन दरोगा घायल हो गया। क्षेत्र में हड़कंप बचा हुआ है लोगों में दहशत है।
शादी का जश्न बना रहे लोग जान बचाने के लिए जहां मौका मिला वहां इधर-उधर भागे। तेंदुए की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मैरिज हॉल को खाली करा लिया है। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान छत पर छुपे तेंदुआ ने सर्च कर रहे वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया, जिससे वन दरोगा घायल हो गया।
बुद्धेश्वर रिंगरोड स्थिति एम एम लॉन में बुधवार रात शादी कार्यक्रम चल रहा था। लोग नाश्ता पानी और खाना खा रहे थे, इस बीच तभी अचानक से तेंदुआ आ गया। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले भगदड़ मच गई। जिसको जिधर जगह मिली लोग जान बचाने के लिए भागे। काफी लोग गेट की ओर भागे। भगदड़ के दौरान पहले से फोटो खींच रहे दो कैमरामैन भी चोटिल हो गए।
बताया जा रहा है कि लोग लॉन में नाश्ता कर रहे थे। तभी टेंट के पीछे एक तेंदुआ अंदर एंट्री करी। जिसे देखकर लोग सकते में आ गए और खाना-पीना छोड़कर भागने लगे, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तेंदुआ भी भागते हुआ हाल की छत पर पहुंच गया। इसके बाद से किसी को दिखाई नहीं दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने तेंदुआ की तलाश शुरू की। वन टीम मैरिज हॉल की छत पर पहुंची। इस दौरान टूटे फर्नीचर के पीछे से निकलकर तेंदुआ सीढ़ियों की ओर भागा। वन दरोगा मुकद्दर अली ने पकड़ने की कोशिश की तो उनपर हमला कर दिया, जिससे उनके दांये के हाथ के पंजे में चोट आई है। फिलहाल तेंदुआ पकड़े नहीं गया है आसपास क्षेत्र में लोगों को अलर्ट कर दिया गया है और अनावश्यक रूप से बाहर निकालने के लिए मना किया गया है। क्षेत्र में वन विभाग की टीम और पुलिस विभाग की टीम गश्त कर रही है।