चौक में निकली जैन रथ यात्रा

0
923

लखनऊ 1 फरवरी।भगवान महावीर स्वामी के जयकारों के साथ चौक में बुधवार को जैन समाज ने बसंत पंचमी के मौके पर श्री जी की शोभा यात्रा निकाली। श्री जैन धर्म प्रवर्द्धनी सभा की ओर से निकाली गई शोभा यात्रा चूड़ीवाली गली चौक स्थित श्री 1008 नैमिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में विराजमान मुनिराज यादवेन्द्र सागर जी महाराज के सानिध्य में निकाली गई। यात्रा से पूर्व सुबह मन्दिर में  भगवान की पूजा अर्चना के बाद वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न हुआ। उसके बाद गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा चौक चौराहे से प्रारम्भ हुई। शोभा यात्रा चौक, अकबरी गेट, नादान महल रोड, रकाबगंज, सुभाष मार्ग होकर पुन: चौक जैन मन्दिर पर समाप्त हुई।

Advertisement

बाद में शाम को यात्रा के समापन के बाद चौक जैन मन्दिर में भक्तों ने श्री जी का कलशाभिषेक किया।  यात्रा में कई बैण्ड, डीजे बैण्ड, कई बग्गिया तथा सैकड़ों की संख्या में जैन पताकाये थी। यात्रा के पीछे भगवान श्रीजी का फूलों से सजा सुन्दर रथ चल रहा था। रथ के पास मुनिश्री यादवेन्द्र सागर जी महाराज  भक्तों को आशीर्वाद देते हुये चल रहे थे। बीच-बीच में लोग भगवान के जयकारे लगा रहे थे तो महिलाये भजनों पर थिरक रही थी। यात्रा में विनय जैन, श्रवण जैन, संजीव जैन, रवि प्रकाश जैन, केसी जैन, संतोष जैन, सुबोध जैन, अभिषेक जैन, रोहित जैन, राज जैन, दिलीप जैन समेत बड़ी संख्या में लोग चल रहे थे।

Previous articleबाल निकुंज में हुआ माँ सरस्वती का पूजन
Next articleदेश नही विदेशी मेडिकल डिग्री धारकों को फायदा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here