लखनऊ । सिविल अस्पताल में कई दिनों बाद मरीजों की सीटी स्कैन जांच हुई, लेकिन अभी मशीन पूरी तरह से ठीक नहीं हो पायी है। ऐसी स्थिति में कई मरीज की जांच नहीं हो पायी, उनको अगले दिन बुलाया गया। मरीज जांच न होने से परेशान हुए। इनके परिजनों का कहना था कि डाग्यनोटिस्क सेन्टर पर काफी महंगी जांच है, इसलिए यहां चक्कर लगा रहे हैं। गत सप्ताह सीटी स्कैन मशीन में खराबी के कारण मरीजों की जांच नहीं हुई। आकड़ों पर नजर डालें तो रोजाना 12 से 15 मरीजों की जांच कराने आते हैं।
टेक्नीशियन बताते हैं कि मशीन करीब दस साल से अधिक पुरानी हो चुकी है। ऐसी स्थिति में अक्सर खराब होने पर उसके पार्ट जल्दी नहीं मिलते हैं। अब मशीन ठीक हुई लेकिन छह-सात जांच करने पर गर्म हो जाती है, इसलिए उसको ठण्ड करने में समय लगता है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. आशुतोष दुबे ने बताया कि नयी मशीन के लिए प्रस्ताव भेजा चुका है। मशीन गर्म होने के कारण रोजाना दस मरीजों तक जांच करने का फैसला लिया गया है।