लखनऊ – पार्क रोड स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल का 29 वा स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें सिविल अस्पताल के डायरेक्टर डी.एस नेगी समेत अस्पताल के तमाम चिकित्सक व कर्मचारी शामिल हुए 29वें स्थापना दिवस में सिविल अस्पताल के चिकित्सक, डा.राम मनोहर लोहिया, एसजीपीजीआई समेत अन्य कई अस्पतालों के चिकित्सक स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए इस अवसर पर सिविल अस्पताल के निदेशक डी.एस नेगी ने कहां की विगत कई वर्षों से सिविल अस्पताल स्वास्थ्य सेवा में अपनी बेहतर सुविधाएं दे रहा है उन्होंने बताया कि प्रतिदिन यहां सैकड़ों की संख्या में मरीज आते हैं और स्वस्थ्य हो कर जाते हैं डी.एस नेगी ने कहा कि सिविल अस्पताल दिन प्रतिदिन स्वास्थ्य के क्षेत्रों में सीमित संसाधनों के साथ बेहतर सेवाएं देने का कार्य कर रहा है।
डॉक्टर नेगी ने कहा कि वर्तमान समय में जो लोग सिविल अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं या विगत 29 वर्षों में जिन्होंने दिया है उन सभी लोगों को स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया है वहीं अस्पताल में सफाई कर्मचारी समेत चिकित्सकों में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारी और चिकित्सक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया डॉक्टर नेगी ने कहा कि इस तरह से कर्मचारियों और डॉक्टर को सम्मानित करने का एक खास मकसद था कि इससे अन्य कर्मचारियों और डॉक्टरों में अत्यधिक सेवा भाव और लगन से कार्य करने की भावना पैदा हो।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.