Advertisement
लखनऊ। यूपी में कक्षा छह से आठ तक के स्कूल एक सितंबर से खुल सकते हैं। इसके लिए शासन ने कवायद शुरू कर दी है।
सीएम योगी ने टीम-9 के साथ बैठक में कहा है कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कक्षा 06 से 08 वीं तक के कक्षाओं में
नवीन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाए। स्थिति का आकलन करते हुए इन विद्यालयों में एक सितंबर से पठन-पाठन शुरू किया जा सकता है। उधर लुधियाना में स्कूल खोलने के बाद बच्चों में कोरोना संक्रमण मिलने लगा है। इससे अभिभावकों में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों का मानना है कि अगर इसी तरह स्कूल में खुले रहे और बच्चों को पढ़ने जाना भी कह रहे तो संक्रामक रोग फैलने का खतरा हो जाएगा।