लखनऊ। पीडब्ल्यूडी में क्लर्क के पद पर तैनात विपिन मुख्यालय के कमरे में शव मिलने पर वहां की व्यवस्था की पोल खोल दी।देर रात विपिन के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। उधर मुख्यालय में क्लर्क विपिन की लाश मिलने पर हड़कंप मच गया । बताया जाता है मुख्यालय में ही तैनात तीन लोग रात में शराब पी रहे थे। शाम को कार्यालय बंद होने के बाद गेट पर सुरक्षा गार्ड तैनात हो जाता है। अंदर आने जाने की जानकारी होती है।
पुलिस को मौके पर शराब की बोतलें मिलीं है। हजरतगंज पुलिस, फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद। पत्नी सपना सिंह का रो रो कर बुरा हाल हुआ है।
पत्नी का आरोप विपिन के साथ थे इंचार्ज क्लर्क आकाश और मुकेश। पत्नी ने पति की हत्या का आरोप लगाया है। मौजूद दोनों लोगों ने किसी को जानकारी भी नहीं दी।
बताया जाता है कि वर्ष 2009 में पिता की मौत के बाद विपिन को पीडब्ल्यूडी में बाबू के पद पर नौकरी मिली थी।
जब कि मुख्यालय पर सुरक्षा गार्ड तैनात है। किसी को भी क्लर्क की मौत की भनक तक नहीं लगी। पीडब्ल्यूडी मुख्यालय के अंदर बाबू के शव मिलने से फैली सनसनी फ़ैल गयी है। बड़े अधिकारी मौन साधे हुए हैं।